Nidhi Jha  
2.7k Followers · 52 Following

पहले आती थी रातों में नींद मगर
अब कुछ नहीं आता, आँखों में अश्क के सिवा! 🙃
Joined 18 August 2020


पहले आती थी रातों में नींद मगर
अब कुछ नहीं आता, आँखों में अश्क के सिवा! 🙃
Joined 18 August 2020
31 DEC 2024 AT 12:33

मुझसे मेरा हाल ना पूछो
कैसा गुजरा साल ना पूछो

-


28 DEC 2024 AT 18:14

.

-


19 DEC 2024 AT 11:10

उल्फत के मारों को, मारा करती है
वो एक-एक कर, सबसे गुजारा करती है

मैं उतनी ही शिद्दत से मौत का करता हूं
जिंदगी जितना इंतजार हमारा करती है

भर सकता था घाव मगर मैं क्या बोलूं
वो जख्म पर जख्म की पट्टी मारा करती है

कमरे में पंखा है, टेबल, रस्सी भी
और ऊपर से छत भी इशारा करती है।।

-


4 NOV 2024 AT 9:42

दिल के बदले बस दिल
और नहीं चाहिए कुछ भी?

क्या? तुम्हें मुझसे इश्क़ है?
यार मतलब कुछ भी..!?

-


24 OCT 2024 AT 11:46

खुशी में झूम लेती हूं
गगन में घूम लेती हूं

है आती जब भी उसकी याद
मैं उसको चूम लेती हूं

हया उसमें बखूबी है
वो कहती है " जरा ठहरो "

तुम्हें जो भी हो, करना तुम
मैं आंखें मूंद लेती हूं..!!

-


18 OCT 2024 AT 9:43

सुनो ना बाबा

बाबा ये दुनिया बड़ी ज़ालिम है
चैन से जीने नहीं देती

असल में भी सताती है, और
ख्वाब भी पिरोने नहीं देती

बाबा वो जो हमने पेड़ लगाया था ना?
बाबा वो पेड़ अब सूख गया है!

मां भी अब ज्यादा कुछ बोलती नहीं
बाबा भाई भी आपसे रूठ गया है

खुशियों की भी अब हम पर बरसात नहीं होती
बाबा ऐसे चले जाना , अच्छी बात नहीं होती..!!

-


30 SEP 2024 AT 18:38

छीन कर इस चेहरे की रौनक

मुस्कुराने वाले तेरा शुक्रिया..!!

-


1 JUN 2024 AT 8:34

जिन्हें मोहब्बत होती है खुशबुओं से

वो लोग फूलों को तोड़ा नहीं करते..!!

-


14 MAY 2024 AT 10:15

अभी भी वक्त है, गले लगा लो

कफ़न में लिपटी लाश उठती नहीं है..!!

-


11 MAY 2024 AT 19:06

तेरी दुआओं का ही असर है शायद
मेरा घर बन गया है ये अस्पताल अब..!!

-


Fetching Nidhi Jha Quotes