हमसे ना पूछिये जिन्दगी के बारे में,
इश्क़ क्या जाने इश्क़ के बारे में..
मिसाल बन कर जीये है हम इस जमाने में,
तुमको सदियाँ लग जाएगी हमे भूल जाने में..
कुछ बातें गुज़र जाने के बाद बताएंगे तुम्हें,
दुआ करो कि एक आख़िरी मुलाकात वहाँ भी हो...-
20 AUG 2020 AT 21:40
5 JUN 2020 AT 20:04
कोशिश करो मेरे लिखे में खुद को ढूंढने की,
यूं कब तक जमाने पर नजरें रखो गी ।-
23 FEB 2021 AT 13:03
अपना दिल हर एक से लगाने में क्या रखा है
दिल लगाना तो किसी एक से लगाना
पूरे जमाने में क्या रखा हैं-
5 SEP 2020 AT 22:38
दिल की बातों का अफसाना बना लेंगे
ये वो लोग है जो खामोशी से भी अटकलें लगा लेंगे
चोट का अब अहसास नहीं होता
काश! हमें खामोशी से प्यार नहीं होता-
6 APR 2018 AT 23:37
मोहब्बत में अक्सर लोग, कई वादें कर जाते है।
साथ जीने-मरने के, इरादें कर जाते हैं।
मगर उन में से कुछ लोग, फिर जमाने से क्यों डर जाते हैं।।-
16 JAN 2019 AT 18:28
फिर एक उम्मीद आज दिल में कहीं जागी है,
एक फूल खिला है सहरा में, इक जमाने के बाद !-
12 SEP 2019 AT 21:57
लोग तांक में बैठे हैं मुझे गिराने के वास्ते
जिन्दगीं हौसला दे मुझे जमाने के वास्ते
-©सचिन यादव-