QUOTES ON #जमाने

#जमाने quotes

Trending | Latest
20 AUG 2020 AT 21:40

हमसे ना पूछिये जिन्दगी के बारे में,
इश्क़ क्या जाने इश्क़ के बारे में..

मिसाल बन कर जीये है हम इस जमाने में,
तुमको सदियाँ लग जाएगी हमे भूल जाने में..

कुछ बातें गुज़र जाने के बाद बताएंगे तुम्हें,
दुआ करो कि एक आख़िरी मुलाकात वहाँ भी हो...

-


6 OCT 2021 AT 22:58

इतने बदनाम हुए हम जमाने मे
तुमको सदियां लग जाएंगी हमको भुलाने में।

-


30 MAR 2020 AT 7:11

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है

-



कोशिश करो मेरे लिखे में खुद को ढूंढने की,
यूं कब तक जमाने पर नजरें रखो गी ।

-


23 FEB 2021 AT 13:03


अपना दिल हर एक से लगाने में क्या रखा है
दिल लगाना तो किसी एक से लगाना
पूरे जमाने में क्या रखा हैं

-


5 SEP 2020 AT 22:38

दिल की बातों का अफसाना बना लेंगे
ये वो लोग है जो खामोशी से भी अटकलें लगा लेंगे
चोट का अब अहसास नहीं होता
काश! हमें खामोशी से प्यार नहीं होता

-


31 JAN 2021 AT 12:15

RSA बदल लो खुद को ,
जमाने बरकरार रहने नहीं देंगे |

-


6 APR 2018 AT 23:37

मोहब्बत में अक्सर लोग, कई वादें कर जाते है।
साथ जीने-मरने के, इरादें कर जाते हैं।
मगर उन में से कुछ लोग, फिर जमाने से क्यों डर जाते हैं।।

-


16 JAN 2019 AT 18:28

फिर एक उम्मीद आज दिल में कहीं जागी है,
एक फूल खिला है सहरा में, इक जमाने के बाद !

-


12 SEP 2019 AT 21:57

लोग तांक में बैठे हैं मुझे गिराने के वास्ते
जिन्दगीं हौसला दे मुझे जमाने के वास्ते
-©सचिन यादव

-