QUOTES ON #छोटीसी

#छोटीसी quotes

Trending | Latest
7 JUL 2020 AT 12:29

मुझे भी लगाव थी माध्यमिक शिक्षा
परिषद के मंझरी और रेनबो से
पर छोटी को पढ़ाना ज्यादा जरूरी समझा..!!

-


12 JUL 2017 AT 15:26

कीमत ज्यादा हो गई हैं,
और
जिदंगी छोटीसी।

-


10 OCT 2021 AT 11:43

कौन कहता है ज़िन्दगी छोटी होती है
ज़िन्दगी में सुकून से जी कर तो देखो
ज़िन्दगी कितनी बड़ी गिनती भूल जाऊगे।

-


11 NOV 2019 AT 10:17

छोटी सी जिन्दगी है हर बात में खुश रहो
जो चेहरा नही है पास उसकी आवाज़ में खुश रहो
छोड़कर जाने वालों को कौन रोक सका है
जो पास हैं तुम्हारे बस उनके साथ में खुश रहो
जिनकी फितरत में है बदलना वो बदल ही जाएंगे
बदल जाने वालों के इस एहसान पर खुश रहो
न रखो किसी से शिकायत और ना ही कोई नफरत
माफ करके सबको अपने इस अंदाज में खुश रहो
ये मिला नहीं, वो हुआ नहीं, ये कहा नहीं, वो सुना नहीं,
क्यों करना अपनी किस्मत से यूं शिकायतें
जो पास है तुम्हारे उसी की इफरात में खुश रहो
आने वाली सुबह तुम्हारे लिए खुशियाँ लेकर खड़ी है
गले से लगाकर उन्हें जिन्दगी के इस एहसान पर खुश रहो
कल किसने देखा है यहाँ
भूलाकर सारे गमों को बस अपने आज में खुश रहो...

-


18 DEC 2018 AT 14:16

एक ..!!
छोटी सी ..!!
प्यारी सी ..!!
सुंदर सी..!!
कविता लिखना चाहता हूं ..!!
पर पता नहीं क्यों शब्दों से ही रूठ जाता हूं..!!
उनका नाम लफ्जो में आते ही कलम रूक सी जाती है..!!
रुकते -रुकते ..!!
बहुत कुछ …!!
कह जाती है..!!
दिल की गहराइयों से शब्दों को तो पिरोता हूं ..!!
पर लय उनकी कहीं खो जाती है ..!!
कविता मेरी 'वो' फिर ..!!
अधूरी की अधूरी रह जाती है..!!

-


23 APR 2023 AT 22:21

दिलकशी इश्क की ,दिल पर ही भारी पड़ गई
देखाथा बस एकनजर,और उसीपे जाके गड़गई
मुझको नहीं मालूम कि ,ऐसा कैसे हुआ है
होश नहीं था कुछ ,दोनों की आंखें लड़ गई
इससे पहले एकदफाभी,मैंने दिया गुलाब उसे
लेकिन दिलकीबात न समझी,उल्टे अकड़ गई
आते जाते रोज राह में , यूं ही मिल जाते थे
लेकिन आज नजदीक में आके,मुझे रगड़गई
बात हुईथी वो छोटीसी,लेकिन जिद कर बैठी
मैंने लाख मनाया उसको , वह तो अड़ गई
मैंने भी पीछा नहीं छोड़ा,रोज ही मिलता था
अरसे बाद वो बेल प्यार की,परवान चढ़ गई
दिलकशी वो इश्क की.....

-


1 DEC 2019 AT 12:00

छोटी सी "उम्र" में
भाईला
घणो कुछ देख लियो !!!

-


8 DEC 2020 AT 18:37

छोटी सी मुस्कुराहट बहुत कुछ बता देते हैं
बहुत कुछ समझा देती है बहुत कुछ दिखा देती है
एक छोटी सी मुस्कुराहट न जाने कितनों को हँसा देती है
कितनो के चेहरे पर मुस्कान लाती है कि बेजान चेहरों में जान लेती है
है तो यह छोटी सी मुस्कान पर बन जाती है यह आपकी पहचान
इसलिए बनाओ इसको अपनी जान और हमेशा रखो चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान

-


31 JAN 2021 AT 22:55

जिन्दगी एक प्रश्न है।
जिसका जवाब केवल ,
समय ही दे सकता है।

-


23 AUG 2020 AT 23:18

छोटीसी ही सही,
अपनी भी एक कहानी तो हैं...!
खुदा का शुक्र हैं,
उसकी इतनी मेहरबानी तो हैं... !!

-