हूँ मैं उस ख़ुदा पर मौकूफ
जो भी करेगा हँस कर क़बूल..!-
mahaveer shekhawat
(@Chookhi_baat 【चोखी बात】)
54 Followers · 7 Following
• Rajyogi🧘♂️🙏
Joined 29 June 2019
27 FEB 2021 AT 21:18
अहम ने यह
वहम पाल रखा है,
कि सारा कारवां उसी ने
सम्भाल रखा है..!!-
8 JAN 2021 AT 9:07
उड़ रही है पल पल ज़िन्दगी रेत सी ;
और हमको वहम है कि हम बड़े हो रहे हैं !-
7 JAN 2021 AT 22:32
फकीराना तबियत है , मिले जो बाँट देते हैं ;
हमसे दुआओं की , जमाखोरी नहीं होती " साहैब " !-
1 NOV 2020 AT 20:20
जिनगी रौ तावडो सेहन कर बा कि भी हिम्मत राख ज्यों ,
क्यूंकि छाया में पले बा डाल भेगी सुख ज्यावे है..!!-