एक छोटा सा दिल ❤️ है,
जिसमें बसती सबकी जान 🤗 है।
आज के दिन आइ हमारे घर 🏡 में,
वो नन्ही 🧚सी मेहमान है।
-
जिंदगी में मुश्किलों का आना,
Part of life हैं,
और उनसे हंसकर बाहर आना,
Art of life है ।-
जलीया वाला बाग हत्या काण्ड
यह घटना 13 अप्रैल 1919 को हुआ था।
जिसमे हजारों निहथे लोग मारे गए थे।-
जरा गौर फरमाइए गा,
अगर अच्छा लगे तो,
#न्यूटन का चौथा नियम,
जब करोना बढ़ता है तो पढ़ाई घटती है।
और जब करोना घटता है तब पढ़ाई बढ़ती है।
अर्थात्
कोरोना पढ़ाई का समानुपाती होता है।
सूत्र के रूप में,
COVID-19~1/study
COVID -19=k/study
जहां,
K एक नियतांक है जिसे बर्बादी नियतांक कहते हैं
-
मैं मानती हूं आज मेरा वक्त बुरा है,
मैं मानती हूं कि आज मेरा वक्त बुरा है।
या तो ये वक्त मुझे बदले गा,
या फिर इस वक्त को मैं बदलुंगी।-
गहरी सांस
एक गहरी सांस हमें रास्ता दिखाती है
हमें हमारी मंजिल तक ले जाती हैं।
गहरी सांस
हर मुश्किल में हमारा साथ निभाती है
हमारी हर उलझन को सुलझाती है।
गहरी सांस
हमें हर मुश्किल परिस्थिति में,
लड़ने की ताकत देती है।
एक गहरी सांस
हर मुश्किल प्रश्नों का उत्तर दें,
सुबह की किरणें बन जाती है।
गहरी सांस
हमारे जीवन की प्रेरणा बन जाती है।
क्योंकि एक गहरी सांस ही तो है,
जो हमारे दिल 💝को छू जाती है।
-
सर्वे गुणा कांचनम आश्रयन्ते । अर्थात सभी गुणों का आधार स्वर्ण ही है ।
-
एक अच्छे व्यक्ति से मिलना रूमाल के जैसे होता है
जो आप परे सारे धुल को साफ करता है-