किसी के चेहरे के मोहताज नहीं है हम,,,,
हमें हर एक नकाब की पहचान रहती है,,,,
कोन गुजर चुका है हमसे गुफ्तगू करके
हमें बोलने वाले के हर अल्फाज़ की पहचान रहती हैं,,,,-
कभी कभी जो चीज़ जैसी दिखती है
वो वैसी बिल्कुल भी नहीं होती
ऐसे ही जो इंसान जैसा दिखता है
वो वैसा बिल्कुल भी वैसा नहीं होता ।।-
गलत तुम नहीं थे,
गलत तो मैं थी जो तुम्हारे इस भोले से चेहरे पर लगे चालाकी के मुखौटे को पहचान ही ना सकी।
-
चेहरे पर नक़ाब लगे है इस मतलबी दुनियाँ मे "विवेक"
समझ नही आता किस पर ऐतबार-ओ-पिंदार करूं मैं॥
-
Yaqinaan nakab rakhta h har chehra yaha par,
Suno-
Kuch nakabon ke piche phir bhi Dil-e-imaan chupa hota h...-
जो दिखता है जैसा
वो वैसा होता नही..
सुना है हर चेहरे के
पीछे दो चेहरे होते है..
-
तुम जब कभी
आईने में अपना चेहरा
बदल सके तो आना
परखना आदत नही मेरी
फिर भी कोशिश होगी
विश्वास कर सकूँ
खुद की आदत पर
यूँही-
चेहरे पर चेहरे है,
फिर भी नकाब में चेहरा उड़े हैं,
सब के पास अलग अलग चेहरे है,
फिर भी नकाब उड़े है,
झूठे तो कुछ सच्चे चेहरे हैं,
फिर भी क्यों नकाब से ही लगते हैं,
यह चेहरे,-
कुछ निशाँ चेहरे के
जीवनपथ पर
समय के अनुसार
आपकी समझ और समझ को
दर्शाते हैं
आपके व्यक्तित्व को
दर्शाते हैं
मैं कोशिश करता हूँ हर पल
पढ़ सकूँ चहरों को
यूँही-