Parveen Goel   (P.K.Goel(Diwana))
3.4k Followers · 10.0k Following

https://www.instagram.com/Pkgoeldiwana/
Joined 29 July 2018


https://www.instagram.com/Pkgoeldiwana/
Joined 29 July 2018
7 APR AT 0:17

बेख़्याली ही तो वजूद है अपना,
ख़्याल रखने वालों से इश्क़ अक्सर ख़फ़ा रहता है..

-


7 APR AT 0:05

अगर शामिल ही नहीं तुम किसी दौड़ में,
सुनो- फिर ये आगे पीछे का ज़िक्र कैसा?.

-


3 APR AT 16:09

ज़ख़्म फूलों से खाया हमने,
यक़ीन मानो इसकी कोई मरहम भी नहीं..

-


3 APR AT 15:37

साँसों का हिसाब होता ही नहीं मुझसे,
मुझे तो ज़िंदगी में तेरा साथ चाहिए और मौत पर
तेरी बाहों का हार..

-


3 APR AT 15:26

पल-पल के इंतज़ार में
हर लम्हा गँवा रहा है,
वो ईश्क़ भी कर रहा है मगर
मुझे बेहद सता रहा है..

-


2 APR AT 21:29

बड़ा पेचीदा है ये इश्क़ इसे इतना आसान ना समझिए,
ये इज़हार में इंकार का डर साथ लिए चलता है..

-


2 APR AT 13:33

मेरे आँसुओं पर ये तेरा ख़्याल कैसा?
क्या तुम्हें मेरी मुस्कुराहटें नहीं चाहिए?..

-


1 APR AT 23:43

दर्द नहीं अब वो प्यास बन चुका है,
प्यास अगर बुझ जाए तो पानी की क़ीमत नहीं रहती..

-


1 APR AT 23:38

इस नादानी की भी वजह वही है मेरे दोस्त,
हम हर दफ़ा भुला कर फिर उन्हीं की यादों को चाहते है..

-


1 APR AT 23:34

मन्दिर जाना आपके निराश मन को एक उम्मीद देना भी है,
यक़ीन मानो यूँ तो ख़ुद की साँसों का भी कोई भरोसा नहीं होता..

-


Fetching Parveen Goel Quotes