Parveen Goel   (P.K.Goel(Diwana))
3.4k Followers · 10.0k Following

https://www.instagram.com/Pkgoeldiwana/
Joined 29 July 2018


https://www.instagram.com/Pkgoeldiwana/
Joined 29 July 2018
12 HOURS AGO

हवा का काम बस जलाना तो नहीं,
यक़ीन मानो ये सुकून भी बेहद दिया करती है…

-


15 HOURS AGO

यही साज़िश है उनकी की मुझे उलझा कर रखे,
वर्ना यूँ खुली ज़ुल्फ़ों का शृंगार तो लाज़मी नहीं होता..

-


15 HOURS AGO

जवाब तो हर सवाल का आता था मुझको,
लेकिन इन निगाहों के काले जादू ने मुझे मदहोश कर रखा था..

-


15 HOURS AGO

क़त्ल का इल्ज़ाम अब उन पर आया है,
जिसे कभी अपनी जान कहाँ करते थे तुम..

-


15 HOURS AGO

ना तू आगाज़ का अधिकारी है ना अंजाम का,
यक़ीन कर तेरे बस में तो उसको भुला देना भी नहीं है..

-


15 HOURS AGO

तुम्हें रास्तों का ख़्याल भुला देना चाहिए,
वर्ना ये मेरी यादों की रुकावट बन जाएगी..

-


15 HOURS AGO

भूल जाने की फ़िदरत ही नहीं इश्क़ की,
यक़ीन कर ये साँसों को भी अपनी क़ैद में रखता है..

-


15 HOURS AGO

दूर जाने का ख़्याल भी नहीं आने देते हो दिल में अपने,
और कोशिशों से जताते हो कि दूर जाना है..

-


16 HOURS AGO

पीड़ा ही अगर समझ लिया प्रेम को तुमने,
सुनो-फिर इश्क़ के क़रीब तुम आए ही नहीं होगे..

-


17 HOURS AGO

मत कर क़ैद इस कदर मुझको हुस्न की अदाओ से,
यक़ीन कर मैं डूब जाने का बेहद तलबगार रहता हूँ..

-


Fetching Parveen Goel Quotes