Vivek Tiwari   (विवेक जौनपुरी)
1.1k Followers · 32 Following

जन्म स्थान : जौनपुर (उत्तर प्रदेश )लाइव : दिल्ली/DOB: 16 July
Joined 21 November 2019


जन्म स्थान : जौनपुर (उत्तर प्रदेश )लाइव : दिल्ली/DOB: 16 July
Joined 21 November 2019
14 DEC 2024 AT 1:25

कभी ग़मगीन करता है कभी रंगीन करता है
बता ऐ मेरे मालिक तू ऐसा क्यूँ करता है॥

-


14 DEC 2024 AT 1:12

तेरी दहलीज़ पे आकर नही वापस मै जाऊँगा
ग़मों से लाद या रुसवा कर मै श्यामा श्याम गाऊँगा

-


14 DEC 2024 AT 0:50

ख़्याल-ओ-ख़्वाब मे आते तुम्ही हो
हरवक्त यार हमको सताते तुम्ही हो॥

ढ़ूँढ़ती है नज़रें हर तरफ़ तुमको
यूँ बेचैन करके रुलाते तुम्ही हो॥

अब जाऊँ कहाँ बिछुड़कर तुमसे
बताऊँ किसे 'विवेक' छिपाते तुम्ही हो॥

-


28 NOV 2024 AT 14:20

अपनों से सब रिश्ता टूट गया
आँखों का समुन्दर सुख गया॥

जो मेरे ग़म मे ग़मगीन नही थे
उनसे अब दिल रूठ गया॥

सुख मे तो पास सभी थे मेरे
दुःख मे सब मुझसे दूर हुआ॥

मतलब है केन्द्रबिन्दु रिश्तों का
अब प्रेम दिलों मे सुख गया ॥

-


28 NOV 2024 AT 13:46

मेरे हृदयपटल पर है अटल निवास तेरा
आचरण मधुर तुम्हारा आवरण है घेरा

-


27 NOV 2024 AT 12:17

सरेआम अपना बताते तो अच्छा होता

-


26 NOV 2024 AT 20:57


एक पथ पर मन कब चलता है
हृदयागत भाव उमड़ता है
जब धैर्य असहज होने लगता है
बेचैन हृदय नयन रोने लगता है॥

मन क्रीड़ा करता है पल-पल
तन पीड़ा पाता है हर पल
विवेक विचार जागृत कर
मन कारक है हर प्रतिपल॥

-


26 OCT 2024 AT 21:32

ज़ायका इश्क़ का दिल-ओ-ज़ा मे बसा है उनका
अब किसी और का ख़्याल भी बुरा लगता है॥

-


23 OCT 2024 AT 23:15

हाल-चाल पूछने वाला हर शख़्स "विवेक"
आपको ख़ुशहाल देखना नही चाहता

-


16 OCT 2024 AT 21:05

तहरीरें लिखने का शौक़ नही "विवेक"
वक़्त की नज़ाकत ख़ुद बयां करता है

-


Fetching Vivek Tiwari Quotes