जिंदगी में सब मिले,
ये मुमकिन तो नहीं,
सब होकर भी,
कुछ ना मिले,
ये मुमकिन हैं.-
Sonika Badkul
28 Followers · 9 Following
Birthday: 16 December
Hobby : writing poetry
Hobby : writing poetry
Joined 25 October 2020
6 APR AT 10:32
23 MAY 2024 AT 9:39
अपना कोई नहीं होता,
वक्त कि बात सब करते हैं,
पर वहीं, वक्त पर अपना नहीं होता,-
5 MAR 2024 AT 12:36
अपनी गलती छुपने का तरीका हर किसी को कहा आता है
पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जो इस में माहिर होते हैं,
दूसरो को गलत साबित कर देते हैं.....-
26 FEB 2024 AT 22:26
आज कल पूरा करने पर,
भी कुछ लोगों को कम लगता हैं
क्यों कम पड़ रही हूं,
मैं पूरा करने पर भी,
काम नहीं दिखता
बाकी सब दिखता है
क्यों?????-
21 FEB 2024 AT 9:32
एक बात तो हैं,
जो सब से ज्यादा करता है,
उसको ही सब से ज्यादा सुना पड़ता हैं,
और बाकी ना करने वाले ऐसे ही निकल जाते हैं।-
10 DEC 2023 AT 10:23
जो चला जाता हैं,
वक्त की तरह वो,
फिर वापिस नहीं आता,
उस जान कि तरह,-
5 DEC 2023 AT 22:52
पता नहीं कहा फसा गए हैं।
पहले निकलने का सोच लेते थे
अब लेकिन, निकले भी फिर वही
फसा गए हैं......
जहां थे, वही है, और कही नहीं हैं
हैं, हम-