मां ने अपने लिए कभी कुछ मांगा ही नहीं
अपनी खुशियों को मुझसे ऊपर माना ही नहीं
इनकी हर दुआ, हर ख्वाब में, मैं होती हूं
मां हैं तभी मैं चैन से सोती हूं..
मेरे लिए ये उस रब से भी लड जाती है
असंभव लगे जो सीङी चढना
वो सीढी भी ये चढ जाती है...
जीवन के हर मोड पर ये मुझे संभालती है
हिम्मत की रस्सी से मुझे बांधती है
मेरा हर झूठ, हर सच ये जानती है
मुझे ये अपना सब कुछ मानती है...
मां है तो जीवन रंगीन है
मां के बिना जीवन रंगहीन है
मां ही जीवन का आधार है, सार है
मां से ही तो मेरा सारा संसार है...-
कभी अपनी खुशी, कभी गम लिखती हूँ
जिसे समझ न सके कोई, वो जज... read more
खामोशी से घिरा शोर
भला कौन समझ पाता है
हर नफस ये शोर
बस बढ़ता ही जाता है
उज्र दे भी इस दिल को
तो क्या दे जनाब
कमबख्त ये दिल
समझ कहां पाता है-
मक्सद-ए-जिंदगी :
जिंदगी का मक्सद कुछ
पाना या खोना नहीं है,
बल्कि इसका मक्सद खुद को
पहले से बेहतर बनाना है..
-
You are great on your own🤗.
I know one day...
you will get what you want.
But till then please
don't stop, Keep going..🚶🏼
Your dream comes true soon..-
जिंदगी में न जाने
कितने पल हमने गवां दिए
बीते हुए कल को ही
वो क्षण हमने लुटा दिए
बीत गए जो लम्हे
मालूम है कभी लौटते नहीं
ये जानते हुए भी...
उस कल में खोकर हमने
अपने आज के लम्हें गवां दिए...
-
सुबह कब..कब शाम है ढल रही
मालूम नही...
जिंदा हूं मैं या जिंदा नहीं
मालूम नही...
जीता हूं मै मगर जीता नहीं..
वक्त का भी अब तो कुछ पता नहीं...
-
Time changed but I don't
I am what i am in my past.
The thing that changed is that
I stop trusting people now
I have stopped seeking happiness
in others now...
I have stopped expecting from other.
I am happy being myself...🤗
I am complete in myself...😇-
rabba mere tu mujhko bta de
zindgi jeene ka salika bta de
bhatka hun me tu raah dikha de
or koi ho na ho sath mere ....
bs ek tu sath hai
iska mujhe tu bharosa dila de...🙏🏼-
राज गहरे होते हैं
अक्सर इन आँखों में
ख्वाबों के पहरे होते हैं...
समझ सको तो समझ लो
इन आँखों का समंदर है गहरा
डूब गए गर इन आँखों में
फिर डूबते ही रह जाओगे...-
Anjaani si raah pr nikal pddi hu
Apni manzil ki or me bhadh chali hu
Saflata milegi ya nhi mujhe maloom nhi
Mgr koshish me apni me Addi hui hu...-