QUOTES ON #चुकी

#चुकी quotes

Trending | Latest
29 FEB 2020 AT 11:42

हो चुकी मुलाकात अभी सलाम बाकी है
तुम्हारे नाम की दो घूँट शराब बाकी है

-


26 FEB 2020 AT 21:53

ऐ दिल-ए-बे-क़रार चुप हो जा 
जा चुकी है बहार चुप हो जा

-


31 AUG 2020 AT 11:30

तुम महबुब थी मेरी..
अब एक आम लड़की बन चुकी हो ।।

-


29 FEB 2020 AT 12:03

Chla gya h tu tere kdmo ke Nisan bakiya h
Mita diya h Sri ydo ka Maine teri fir bhi tera vajud mujhe Abhi baki h. ... ..

-


21 MAY 2021 AT 10:44

जो कल तक हमे पाना चाहते है
आज हम उनको खो चुके है।

-


25 APR 2019 AT 6:35

भूल चुकी रस्ता अब ये साँसे भी,

जाते -जाते

याद दिला देना कहा से ये चली थी।

-



दिल रो रहा है मेरा, पर आँखें तो थक चुकी हैं
साँसें तेरा नाम लेकर कब की रुक चुकी हैं
सुनो! आ जाना फूल लेकर मेरे जनाजे पर
तुमसे मिलने के लिए मेरी रुह कब से रुकी है

-


8 SEP 2020 AT 13:06

कधी कधी माणूस चुकतो,
हे मनाला पटत असतं...
आधी माणूस चुकतो ,
पण मग....
त्या चुकीबद्दल ,त्याला वाईट वाटत असतं..!!
😔😢😔

-


6 JAN 2020 AT 21:10

इश्क़ मोहब्बत पे मरने की बातें तो सब कर लेंगे
जो माथे की सिलवट पढ़ लें मुझे वो चाहिए ।

-


21 AUG 2023 AT 7:30

कुछ लोगों में इंसानियत इस कदर मर चुकी होती है कि, फिर उन्हें किसी इंसान में इंसान नज़र ही नहीं आता। वो सब में लॉस-प्रॉफिट देखते हैं। जिसमें प्रॉफिट नज़र आए, उससे दोस्ती या रिश्तेदारी रखते हैं। जरूरत पड़ने पर उनके आगे झुकते भी हैं और जिसमें लॉस की आशंका हो, उससे बचकर निकलते हैं। ऐसे ही अपने परिवार में भी ये कमजोर को दबाकर और मजबूत से हाथ मिलाकर रहते हैं।

-