वो रूठ के हमसे बोली सब शिकायतें तुम्हें मुझसे ही है
तो मैं भी बोल उठा की सारी उम्मीदे भी तुमसे ही है
बस इतनी सी थी ……………..
हमारी आज की लड़ाई वाली कहानी ❤️🩹-
अगर कोई कलम किसी चेहरे पर मुस्का... read more
सुनो! बारिश आयी है
तुम्हारे बगैर
हमेशा की तरह और
तुम्हारे बगैर हमेशा की तरह
हम बारिश में खड़े हैं
भीग रहे हैं
इस आस में कि कहीं से तुम आ जाओ
कहो हमसे
'क्या कर रहे हो! बीमार हो जाओगे'
और खींचकर हमें लिए जाओ
छाँव में कहीं, पोंछ दो अपने आँचल से
चेहरा हमारा
ताकि आँखों का बरसना बंद हो जाये
बस बादल बरसते रहें...-
अपने ख्यालों से जद्दोजहद कर लेता हूं
मैं जो कह नहीं पाता,
अक्सर वो लिख देता हूं...-
छूटे सिक्कों की तरह कहीं भी मिल जाती हैं।
तुम्हारी यादों ने मुझे ही नहीं,
मेरे घर को भी भर रखा है...-
प्रेम हर किसी से हो भी नहीं सकता है …….
प्रेम डरपोक और भीखमंगो का कार्य है ही नहीं!
Read caption ✍🏻-
पुरुष अपनी पसंदीदा स्त्री के सुख– दुःख में S-400,
एयर मिसाइल डिफेंस की तरह 24 घंटे खड़ा रहता है..❤️🌻-
छोटे थे तब गणित का समझ नहीं आता था अल्फा बीटा गामा प्रिय।
अब बड़े हो गये है तो समझ नहीं आ रहा है तुम्हारा ड्रामा प्रिय।
(आपका अपना गणित वाला शायर)-
तुम से दूर रह कर भी तुम्हारे करीब रहना इश्क़ है !
उम्मीद टूट जाने पर भी सिर्फ तुम से उम्मीद करना इश्क़ है !
तुम पर मरते हुए भी तुम्हारे लिये ही जिए जाना ही इश्क़ है !-