Piyush Modanwal   (✒️©®【M】ꪑ𝕣ⅈᦔꪊꪶ स्पंदन)
200 Followers · 87 Following

read more
Joined 22 April 2020


read more
Joined 22 April 2020
18 HOURS AGO

वो रूठ के हमसे बोली सब शिकायतें तुम्हें मुझसे ही है
तो मैं भी बोल उठा की सारी उम्मीदे भी तुमसे ही है
बस इतनी सी थी ……………..
हमारी आज की लड़ाई वाली कहानी ❤️‍🩹

-


18 HOURS AGO

सुनो! बारिश आयी है
तुम्हारे बगैर
हमेशा की तरह और
तुम्हारे बगैर हमेशा की तरह
हम बारिश में खड़े हैं
भीग रहे हैं
इस आस में कि कहीं से तुम आ जाओ
कहो हमसे
'क्या कर रहे हो! बीमार हो जाओगे'
और खींचकर हमें लिए जाओ
छाँव में कहीं, पोंछ दो अपने आँचल से
चेहरा हमारा
ताकि आँखों का बरसना बंद हो जाये
बस बादल बरसते रहें...

-


18 JUN AT 22:59

अपने ख्यालों से जद्दोजहद कर लेता हूं
मैं जो कह नहीं पाता,
अक्सर वो लिख देता हूं...

-


18 JUN AT 22:40

छूटे सिक्कों की तरह कहीं भी मिल जाती हैं।
तुम्हारी यादों ने मुझे ही नहीं,
मेरे घर को भी भर रखा है...

-


18 MAY AT 18:32

प्रेम हर किसी से हो भी नहीं सकता है …….
प्रेम डरपोक और भीखमंगो का कार्य है ही नहीं!

Read caption ✍🏻

-


18 MAY AT 17:15

पुरुष अपनी पसंदीदा स्त्री के सुख– दुःख में S-400,
एयर मिसाइल डिफेंस की तरह 24 घंटे खड़ा रहता है..❤️🌻

-


9 MAY AT 0:04

छोटे थे तब गणित का समझ नहीं आता था अल्फा बीटा गामा प्रिय।
अब बड़े हो गये है तो समझ नहीं आ रहा है तुम्हारा ड्रामा प्रिय।
(आपका अपना गणित वाला शायर)

-


11 APR AT 22:07

तुम से दूर रह कर भी तुम्हारे करीब रहना इश्क़ है !
उम्मीद टूट जाने पर भी सिर्फ तुम से उम्मीद करना इश्क़ है !
तुम पर मरते हुए भी तुम्हारे लिये ही जिए जाना ही इश्क़ है !

-


29 MAR AT 10:11

“Remember,
the right
person
will
never be
tired
of you..”.

-


27 MAR AT 22:41

जुगनुओं ने शराब पी ली है,
अब ये सूरज को गालियां देंगे।

-


Fetching Piyush Modanwal Quotes