ना इश्क़ करो झूठा..
ना प्यार करो फर्जी..
आगे नहीं बताऊंगा..
मेरा शेर मेरी मर्ज़ी..!!
😄-
तुम जो कहते तो हम यूं ही जान गवां देते
रोज का मरना अब बर्दाश्त नहीं होता।-
गर किताब है जिंदगी मेरी
हर पन्ना तू है इसकी
इस क़दर मिल कर बना हूं तुझसे
गर दिल है मेरा
हर धड़कन तू इसकी-
I SWEAR IT
No matter what you have done.
No matter what you will do.
I will always love you.🥰
-
HAVE YOU EVER MIND?
PEOPLE CHANGED,
WHY?
once a time, they were too nice.
Then,they were betrayed, humiliated,
Ignored,hated,hurt,replaced by someone whom they trust most....-
मिल जाएंगे तुझे लाख मेरे जैसे,
पर तेरे चेहरे की हसी कोई ना बन पाएगा।
-
जज्बात उनके जब हम समझ ही ना सके
तो इश्क़ क्या खाक करते।
वो तो दुनिया भर की प्यार लुटाती है मुझ पर
पर क्या,हम उनकी जिंदगी बर्बाद करते?-