QUOTES ON #चारदीवारी

#चारदीवारी quotes

Trending | Latest
13 SEP 2019 AT 5:52

ऊँची मजबूत चारदीवारी थी,
मगर एक खिड़की खुली थी।
घुप्प अँधेरा सा कमरा था,
खिड़की से रोशनी आ रही थी।
जीवन की चारदीवारी में,
बस वही खिड़की हो तुम।
मेरी ज़िंदगी तुमसे नहीं,
मगर इतने जरूरी हो तुम...

-


23 FEB 2020 AT 20:46

दिल की चारदीवारी में क़ैद थीं ख़ुशियाँ
वो दिल तोड़ते गए और मैं हँसता गया

-


23 FEB 2020 AT 20:57

चहारदीवारी के क़ैद में ही घूँट जाते हैं कई ख़्वाब,
बेड़ियाँ ही तो हैं कुछ पर्दे, कुछ घूंघट, कुछ हिज़ाब !

-



इश्क की चारदीवारी में कैद में वो बंदा ,
रूह को ना छू सका बस अटका गले में फंदा ।

-



तोड़ दो उन दीवारों को जो ईटों से नहीं ,
बल्कि सोच से बनती हैं ।
पहले खुद खड़े हो दूसरों के लिए ,
तब देखना तुम्हारे लिए कितने लोग खड़े होते हैं।।

-


24 FEB 2020 AT 20:49

जब कभी उदास होता हूँ तुम्हारी यादों की चारदीवारी में
फिर अपने मन की खिड़की खोलकर बाहर झाँकता हूँ
बाहर फैली हुई तुम्हारी खुश्बू में खुशियों को आंकता हूँ
निहारता हूँ उन तरूओं को जो बीते दिनों की कहानी हैं
जहाँ हम रोज मिलते थे जो अपने अतीत की निशानी हैं
जब कभी उदास होता हूँ तुम्हारी यादों की चारदीवारी में
फिर अपने मन की खिड़की खोलकर बाहर झांकता हूँ

जब चलती हैं तेज हवायें खिड़कियों को खोल देता हूँ
तेरे अहसास को भी इन्हीं हवाओं में महसूस कर लेता हूँ
इन्हीं हवाओं में कभी कभी मैं विरह के गीत सुनता हूँ।
अपने ख्वाब जो अधूरे हैं मैं वो ख्वाब फिर से बुनता हूँ
लगता है इन खिड़कियों से कोई आवाज़ मुझको देता है
तुम फिर आओ मेरे आँगन में वो चुपके चुपके कहता है
जब कभी उदास होता हूँ तुम्हारी यादों की चारदीवारी में
फिर अपने मन की खिड़की खोलकर बाहर झांकता हूँ

-


23 FEB 2020 AT 23:03

एक जिद्दी परिन्दा हूँ ।
कट गए मेरे पंख,
फिर भी मै जिन्दा हूँ।

-


23 FEB 2020 AT 20:45

है सपने सारे
क्या करें लड़की है
है कुछ कायदे -कानून हमारे

-


6 DEC 2019 AT 13:21

कभी-कभी इस चारदिवारी में घुटन सी होती है
बाहर की ओर खुली खिड़की मुझे इशारा करती है
आ उड़ चल आसमां की ओर , होगी एक नई भोर
ये कह कर ,जीवन जीने का जुनून रोज पैदा करती है ।।

-


9 DEC 2020 AT 12:49

रिवाज़ों के कटघरे में खड़ी होती है,
स्वयं की भावनाओं के क़त्ल का इल्जाम
दलीलें पेश होतीं
स्वयं की अधिवक्ता,
कर्तव्य में रंगी अनुरक्ता
न्यायधीश भी वो
न्याय दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर
अंगूठा और मुहर अवर्ण का,
निर्दोष,निरक्षर,साक्षर?
दंडवत् नमन किया दंड को
चारदिवारी में चुन दी गयी,
आजीवन कारावास पूर्ण होता
कि.....मौन और फिर एक दंड!!
11.12.20


-