QUOTES ON #चाचा

#चाचा quotes

Trending | Latest
14 AUG 2018 AT 8:18

न कोई बापू, न चाचा, न इंकलाब का नारा
अंदर ही अंदर टूट रहा है, देखो देश हमारा

-



शहरों में हमने रिश्तेनाते तोड़ते देखा,
शहर वाले गांव वालों को
हमने कोसते देखा..
पर कभी गांव की मिट्टी में आकर तो देखो
हमने पल भर में अंजाना से,
रिश्ते बनते देखें....
#दादा-दादी #चाचा-चाची #भैया-भाभी

-


1 SEP 2018 AT 18:28

मेरे चाचा मेरी जान है इन से ही मेरी शान है
इनके जैसा बन जाऊँ मैं इनके साथ रह पाऊँ मैं
बस यही मेरा अरमान है।

-


2 OCT 2017 AT 14:15

न कोई बापू, न चाचा, न इंकलाब का नारा
अब तो युवाओं को भाये, ऐश सुष्मिता लारा

-


7 SEP 2019 AT 1:00

"चंदा मामा के घर पहुँच रहे हो तो
अपने सूरज चाचा के घर भी आओ
ठंडक सी पा जाओ अगर वहाँ तो
थोड़ा मेरी किरणों का तेज भी पाओ"

-


9 APR 2021 AT 21:23

चलो चांद नहीं तारे ला के दो
पर;एक-आध नहीं सारे ला के दो

-


27 JAN 2024 AT 21:26

जितना कोई गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड न बदलता होगा ।
उतना बिहार में तो हमारे नीतीश चाचा जी अपना सपथ ग्रहण करते हैं।



जय हो नीतीश चाचा जी की।

-


28 MAY 2021 AT 14:26

यारों मैं तो चाचा बन गया 🥰😘💐

-


14 NOV 2019 AT 21:15

आजतक ये नहीं समझ पाया कि
बच्चों को ज्यादा प्यार चाचा करता है
या मामा? और हां इस बात का
बाल दिवस से कोई लेना-देना
नहीं हैं!


-


13 DEC 2018 AT 7:45

स्वागतम !!
तेरे आने से खिलखिला उठा है ये घर आँगन ,
खुशियों की सौगात हर किसी के चेहरे पर लाया है ,
मुझसे भी छोटा कोई अब हमारे घर आया है ।।

-