QUOTES ON #चश्मा

#चश्मा quotes

Trending | Latest
25 AUG 2018 AT 1:38

Paid Content

-


21 NOV 2020 AT 17:59

आदमी को
हर आदमी भीड़ में अकेला नज़र आएगा

-


10 DEC 2020 AT 7:46

मैंने शहर को देखा
और मैं मुस्कराया
वहां कोई कैसे रह सकता है
यह जानने मैं गया
और वापस न आया

-


13 MAY 2021 AT 23:41

बेरंग नज़र आती है मुझे ये दुनिया सारी
मैं चश्मा पहन कर ही घर से निकल ता हूँ

-


18 JAN 2021 AT 22:35

माना कि कभी बिसरा दोगे मुझे,
अनजाने ही सही संभाल भी ना पाओ,
शायद टूट जाऊं या रह जाऊं कहीं,
कभी छुपा लोगे या दूर भी चले जाओ,
लेकिन; आखिरकार साथ मेरे...
मेरी ही नज़र से दुनिया देखोगे,
मै ढलती उम्र का वो चश्मा हूं।

-


31 JUL 2019 AT 12:38

नज़र का चश्मा लगा लिजिए साहब....
अब आपको सच्चाई नहीं दिखती है।

-


21 NOV 2020 AT 13:50

Ye mazhab ka chasma utar kar dekho
Insaaniyat nazar aayegi
Koi bhukha hai to koi pyasha
Bhedbhav se bhari hai abhilasha
Ye andhepan ke khayalat ko pheko
Zara chasma utar kar dekho

-


16 FEB 2019 AT 6:31

चश्मा भी साफ है और चश्म भी
मगर सब कुछ धुँधला सा क्यों है?

-


12 FEB 2019 AT 8:22

वो बोली कि हम छोड़ आये हैं चश्मा उनके घर पर।
हम बोले अब उनकी जरूरत नहीं
हमारे चश्म भी तो वहीं ठहर गये हैं।

-


22 JUN 2018 AT 13:24

मेरे अनुभव है ख्वाब तेरा
जो सोच तेरी, विश्वास मेरा
जिस अम्बर में तू उडता है
वहां कब से है निवास मेरा
जिस पुस्तक को तू पढता है
उसमे है लिखा इतिहास मेरा
कुछ कर दिखला दे दुनिया को
ना लोग करे उपहास तेरा...
जो सोच तेरी, विश्वास मेरा
मेरे अनुभव है ख्वाब तेरा

-