-
23 APR 2019 AT 8:34
कहाँ जटायु रावण से अब लड़ता है
नहीं लखन अब राम के पीछे चलता है।
-
31 AUG 2018 AT 21:23
चरित्र पे जब किसी शख्स के कोई सवाल उठता है,
वो इंसान कहता तो नही पर बिखर जाता।।-
5 APR 2018 AT 21:54
समाज के रीति रिवाजों में बर्बाद हो गया
अब चरित्रहीन हूँ मैं और आज़ाद हो गया।-
4 JUN 2021 AT 12:01
ज्यादा बोलकर आकर्षण का केंद्र नहीं
आप बनते हैं मजाक का पात्र
(Caption पढें 👇👇👇)-
9 JUL 2020 AT 19:50
हमारे दागों पर तंज करते हैं वो
आईना तो हमारे पास भी है
अगर कहो तो दिखाएं क्या ?
-
21 NOV 2020 AT 14:11
चरित्र
बड़ा ही विचित्र है
ख़ुद का ही पवित्र
बाकियों का अपवित्र है
ये कैसा चरित्र है
ख़ुद का ही दलील है
ख़ुद का ही है फ़ैसला
बिना समझे हुए किसी
के चरित्र पर करते फ़ैसला
कोन औरत है
कोन मर्द है
किसको कितना दर्द है
ख़ुद के ही विचार से
करते हैं ये फैसला
ये कैसा चरित्र है
तुम्हारा चरित्र है....!!!!-