QUOTES ON #घरोंदे

#घरोंदे quotes

Trending | Latest
3 OCT 2018 AT 8:20

खुले आसमाँ का जो स्वाद चख़ ले फ़िर उन्हें घरोंदे नहीं भाते ..
फ़िज़ूल है इंतज़ार झरोखों का जाने वाले लोटकर नहीं आते..

-


17 JUN 2017 AT 14:14

गीली मिट्टी बनी रही मैं..

जिससे तू,
अपने मनपसंद घरोंदे बनता रहा।

-



कि
कुछ नये से ज़ख्म और मिल गये ।
बचाने क्या गये पंरिदों का आशियाँ ,
यहाँ तो खुद अपने ही घरोंदे जल गये

-


29 JUL 2019 AT 15:38

अचानक आज मैं ख्वाबों के घरोंदे में झांकने लगा,
जो खो गयी थी उन यादों की गलियों में भागने लगा,
वहाँ पर एक थैले में मुझको मेरी लिखी डायरी मिली,
कटी-फ़टी हुई कॉपी में मुझको कटी-फ़टी शायरी मिली,
मैंने खोलना चाहा उन पन्नों को आहिस्ता-आहिस्ता,
दिल रो पड़ा अचानक मेरा जाने क्यों हँसता-हँसता,
मैं धीरे-धीरे एक-एक करके पन्नों को पलटता गया,
यादों में खोकर उन्हीं पन्नों में ही मैं तो सिमटता गया,
सालों बाद आ गयी मुझे याद वो भूली-बिसरी कहानी,
एक ही पल में बर्बाद कैसे हुई थी सचिन तेरी जवानी
29-07-2019

-


3 OCT 2018 AT 10:37

माना एक सच जो है ये जाने वाले लौट के नहीं आते..
दूजा सच है ये भी के यादो के जख्म कभी सिये नहीं जाते..

-



जीवनपथ में
यूँ ही कुछ अधूरे ख्वाब
जो देखे है मैंने
अपनी उम्र, हौसले और
सामर्थ की सीमा मे
एक नींद सोना चाहता हूँ मैं
जिससे भर सकूँ मैं
अधूरे ख्याबो के अधूरेपन को
खुद के लिये
अपने लिये
खुद के ख्वाबो के लिये

-


22 OCT 2019 AT 23:42

हमारी तरह ये परिदें भी आजादी चाहते हैं, खुले आसमान मे संग अपने ख्याबों के उड़ना चाहते हैं, क्यों करते हो इन्हें पिंजरों मे कैद, ये तो पिंजरे से दूर, अपना आशियाना बनाना चाहते हैं

-


7 JUN 2020 AT 17:50









वही एहसास वही कशमकश ज़ारी है
दिल की तिश्नगी मिटाने आ जाओ

जिस घरौंदे  को हमने  बसाया था
वो बिखर  न जाए कहीं आ जाओ



-



इश्क़ के धागों को आजमा कर देखो
यादों के जख्म भी सिले जाते हैं
और आसमाँ का स्वाद चख कर भी
पक्षी लौट कर जमीन पर आते हैं

-


30 AUG 2020 AT 22:48

इस मोड़ से जाते है
कुछ सुस्त कदम रस्ते,कुछ तेज कदम राहें
पत्थर की हवेली को,शीशे के घरोंदों में
तिनको के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते है..

-