दुखो का सामना करना पड़ता है
फिर सुख भी आता है...-
कोई उम्मीद हम नहीं करते
आप अहदे वफा नही करते
गर जरूरी थे जिन्दगी के लिए
आप खुद से जुदा नहीं करते
मेरा होना अजीज है शायद
आप इतनी दुआ नहीं करते
फैसला छोड़ते मुकद्दर पे
आप रस्मे अदा नहीं करते ।।-
मै रात पुरानी लाती हूं
तुम बात पुरानी लाओ ना
हां मै छोटी बन जाती हूं
अब तो वापस आओ ना
मै यादो के चंगुल में फंस गई हूं
इनसे मुझे बचाओ ना
मै देर रात तक रोती हूं
आकर मुझे हंसाओ ना
मै रात पुरानी लाती हूं
तुम बात पुरानी लाओ ना
मै खुद से चलकर आऊंगी
बस एक काॅल लगाओ ना
मुझे तुमसे लिपटकर रोना है
एक बार गले लगाओ ना
मै तेरी सांसे बनना चाहती हूं
तुम मेरी रूह बन जाओ ना
मुझे लम्बी बाते करनी है
कब फुरसत से हो बताओ ना
मै रात पुरानी लाती हूं
तुम बात पुरानी लाओ ना
मै तुम पर लिखना चाहती हूं
मेरी कहानी बन जाओ ना
मै तुमसे इतना प्यार करू
मेरे "राजा" बन जाओ ना
मै देर रात तक सोती हूं
मुझको डाँट लगाओ ना
मै सुबह लेट हो जाती हूं
पहले की तरह जगाओ ना
-