Writer Girl (Nikita)   (#Niks)
1.1k Followers · 573 Following

read more
Joined 22 April 2019


read more
Joined 22 April 2019
15 AUG 2023 AT 14:28

फिजाओं में अपना परचम लहरा रहा है
आजादी के मतवालों ने लहु बहाया अपना इस
तिरंगे की खातिर, उन वीर सपूतों के गुणगान सुना रहा है
प्यारा तिरंगा हमारा शान से आज लहरा रहा है

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏



💐 Happy Independence day 💐

-


29 MAR 2023 AT 0:13

हम हैं आजाद परिंदे, शर्तों पर अपनी जीते हैं
यूं तो कोई घर नहीं हमारा पर सारा जहाँ है ठिकाना हमारा

हम तो पंख फैलाए सारे जहाँ में बसर करते हैं
हम तो आजाद परिंदे, फिर क्यों ये इंसान हमे पिजरों मे कैद करते हैं

-


28 MAR 2023 AT 20:21

उससे पहले काली रात का होना जरूरी है
वरना यूं ही नहीं देता सुबह का सूरज आंखों में चमक
खुशियों की गरमाहट के लिए पहले ग़म की ठण्डी बौछार जरूरी है
उठकर आगे बढ़कर चलने के लिए गिरकर धूल की सौगात जरूरी है
सुबह का सूरज चढ़ आए
उसके लिए शाम के सूरज का ढलना जरूरी है

-


17 MAY 2022 AT 15:08

तारीफ झूठी हो या सच्ची, हर हाल में अच्छी लगती है , जिसे सुनकर कौवा भी हंस की तरह इतराये,
फिर चाहे समंदर हो या चने का झाड़ जिसके एहसास से नीम भी शहद सी मीठी लगती है 😀

-


17 MAY 2022 AT 14:10

ग़लती के लिए माफ किया जा सकता है
पर गुनाह के लिए नहीं और जहां गुनाह होता है
वहां माफी की कोई गुंजाइश नहीं होती,
सिर्फ सजा होती है

-


10 MAY 2022 AT 17:35

Life is like a book that starts from the front page and every day a new journey begins with a new chapter. which gives you new experiences, lessons and outlook towards life. Similarly you have to go through so many journeys till you reach the last page which changes you and your perspective day by day and prepares you for a new challenge every day. And in the end you have good and bad experiences left and lots of lessons to be learned and finally it's your capital at the end of life.

-


12 FEB 2022 AT 7:56

क्योंकि यहां हर एक पल चुनौती है
जो खरा उतर गया इन चुनौती पर
वह खुद जिन्दगी के लिए एक कसौटी है
— % &

-


9 JAN 2022 AT 9:53

खुद से पर खुद के आत्म सम्मान और उसूलों से समझौता कैसे करते जो मुझे जीना सीखाते हैं बर्दास्त करना नहीं

-


1 JAN 2022 AT 0:20

Dear 2021,
तुमने इस साल बहुत से ख्वाब दिखाये
और हमने उनको अपनी पलकों में भी सजाये
संग उनके बहुत से कसमें और वादे भी खाये
तुम्हारे साथ कुछ अच्छे तो कुछ बुरे पल भी बिताये
कुछ सच्चे तो कुछ झूठे वादों के साथ
तो कुछ खट्टी तो कुछ मीठी मिली सौगातों के साथ
कुछ हसीन यादें लिये जा रहे हैं
तुमसे अलविदा किये जा रहे हैं

Good bye 2021


-


31 DEC 2021 AT 18:18

I am back in the world of my thoughts 😍🤗🙏

-


Fetching Writer Girl (Nikita) Quotes