QUOTES ON #गुरूर_मारेगा

#गुरूर_मारेगा quotes

Trending | Latest
9 JUN 2020 AT 19:48

#।गुरुर। #

इतना गुरूर भी अच्छा नहीं है जनाब
जो जितना ऊंचा है गिरता भी उतनी ही तेजी से है

-


11 DEC 2020 AT 13:55

"टूटता गुरूर दौलत का"

जिस दौलत पर तुझे बड़ा गुरूर है,
और जिन रिश्तों में तू बड़ा मग्रुर है...
सुन, आज एक हकीकत बतलाती हूं
एक सच्चाई से तुझे रूबरू करवाती हूं..
तेरे मरने के बाद कोई रिश्ता तेरे साथ ना जाएगा,
जो कमाया है धन तूने भ्रष्टाचार से,
सुकून उससे कभी ना पायेगा...
क्षण ,महीने ,साल सुकून तो मिल जाएगा,
जब भरेगा तेरे पाप का घड़ा,और
मासूम दिलो की जब दुआ कुबूल होगी,
फिर खुदा के कहर से खुद को कैसे छुपाएगा...
जिन जिन की आंखो से गिराए तूने आंसू थे
उन आंसुओ को जल्द तू खुद की आंखों में पायेगा..
बुरे कर्मो का बुरा नतीजा ,
दूसरे नहीं , तू जल्द इसी दुनियां में पायेगा..
माना तू खुदा का बन्दा है,
लेकिन दिल से फरेवी और नेकी में अंधा है..

-


25 FEB 2020 AT 21:16

अक्सर ज़रा सा आलस
सबकुछ छीन लेता है
तेज़ नुकीली तलवार पर भी
ज़ंग के निशान छोड़ देता है
गुरूर कर अपने हुनर पर
किसी को नीचा मत दिखाना
अक्सर हवा में उड़ने वाला
जल्द ज़मीन के नीचे दफन पाता है
और कोई ओर उस बेइज्जती के बोझ से उठकर
आसमान की बुलंदी तक पहुँच जाता है

-


10 JUN 2020 AT 6:30


न इतना गुरुर कर जिंदगी पें
वो कट जाती है कुछ हि पलो में

-


9 JUN 2020 AT 21:47

दिल में रहना सिखो
गुरुर में तो हर कोई रहता है

-


9 JUL 2019 AT 9:33

सावन के मौसम में उसकी आँखों से, वर्षा बरसती बहुत है,
उसका गुरूर जज्बातों पे सवार है उसके, वरना वो मेरे लिए तरसती बहुत है..!!

-


11 MAY 2019 AT 11:23

गुरुर किस बात का साहब ?
जब वक़्त के समंदर में सिकंदर डूब गए
तो हम और आप क्या चीज़ है?

-


25 MAY 2020 AT 12:54

किस बात का गुरूर है
जरा बताइए तो सही

अरे जनाब आगे खाई है
जरा जाइए तो सही ..😠😠

-


6 MAY 2019 AT 11:09

गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर खड़े हो जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता।

-


4 APR 2018 AT 16:22

बाग के सबसे सुंदर फूल सा गुरूर है तुममे,
ऐठ के यूँ डाल न छोड़ देना, मिट्टी में मिल जाओगे..।।

-