भोले बाबा दे दे नोट छापन की मशीन
😃( 500 Only )😃-
18 MAY 2023 AT 18:47
दसवीं कक्षा की मोहब्बत
और
ग्यारहवी कक्षा की मार्कशीट
कभी काम नही आती
🤣🤣🤣🤣-
17 MAY 2023 AT 16:36
फूल है गोभी का सब्जी मत समझना
प्यार है भवरे का हमदर्दी मत समझना
🤣🤣🤣-
16 MAY 2022 AT 23:36
रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो
तो लोग गेम खेलने लगते है-
19 JAN 2021 AT 9:04
Girlfriend ki शादी थी हमें बुलावा नही आया
हम भी कहा चुकने वाले थे !
गार्डन से दूर खड़े होकर अदंर जाते लोगों को गिनते रहै जैसे ही 200 क्रास हुये पुलिस को फोन कर दिया.
दुल्हा दुल्हन सहित सब अंदर
"ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा"
😄😄-
18 JAN 2021 AT 0:24
गुजरती है जो दिल पर
वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
समझकर भी जो न समझे
उसको समझाकर भी क्या होगा-