QUOTES ON #खौफ़

#खौफ़ quotes

Trending | Latest
19 MAY 2020 AT 8:53

बेवजह नहीं बुझाती शमा को आंधियाँ
अंधेरा ही तो बढ़ाता है खौफ़ हवाओं का

-


6 MAY 2019 AT 11:00

तूफ़ान का खौफ इस तरह दिमाग में छाया है
न तुम याद आयी हो न फ़ोन याद आया है।

-


10 JAN 2020 AT 11:48

अब सियासत मौज में है ........

अब हवा में खौफ़ है।
सन्नाटा चीख़ता है,
संगीत अब मौन है।
अब हवा में खौफ़ है,
बोलता वो मौत तक,
पर अब वो क्यों ख़ामोश है।
अब हवा में ख़ौफ़ है,
अब दया की मांग है,
अब सियासत मौज में है।
अब हवा में ख़ौफ़ है,
सब झूठ का आग़ोश है,
अब सच कँही ख़ामोश है।
अब हवा में ख़ौफ़ है।

-


1 AUG 2017 AT 4:25

मैं कलयुग का इंसान हूं, मैं शैतान हूं।
बात बात पर क्रोधित मैं हो जाता हूं,
ईर्ष्या का भाव मन में लाता हूं।
बुद्धि को भ्रष्ट कर जाता हूं,
लोगों को भड़काता हूं।
हिंसा, द्वेष, क्रोध, ईर्ष्या, लालच, हवस सब मेरी पहचान हैं,
मैं इन नामों से भी जाना जाता हूं।
इंसानियत का कीड़ा मार, मैं इंसान में घर कर जाता हूं।
मैं हूं इतना शक्तिशाली कि पल भर में ही सब कुछ तहसनहस कर जाता हूं।
मैं जीते जी इंसानियत की चिता जलाता हूं,
उनको इंसान से हैवान बनाता हूं।
मैं हूं वो पापी, दुराचारी जो सोच को नकारात्मक बनाता हूं।
मैं अपने अत्याचारों से दुनियां में खौफ़ फैलाता हूं।
मैं हूं लोभ और लालच का कारण जो गरीबों की बेबसी में उनसे गलत काम करवाता हूं,
तो अमीरों को काला धन कमाने के उपाये सुझाता हूं।
मैं जिसपर भी हावी हो जाता हूं, उसकी मति भ्रष्ट कर, सारे उल्टे काम करवाता हूं।
मुझसे ही चलती हैं कलयुग की गाड़ी
तभी तो मैं लोगों का काल बन जाता हूं और कलयुगी कह लाता हूं।
अहंकार हैं मुझमें बसता, मैं कलयुग की पहचान हूं, मैं इंसान में छिपा वो शैतान हूं।।

-


2 SEP 2020 AT 10:37

कैसे बयां करू हाल - ए- दिल के हाल।
वो भी तेरे जाने से मायूस है ज़िन्दगी के सफ़र में।।

-


4 MAY 2020 AT 8:22

मसरूफ़ हो मेरे भीतर तुम,
खौफ़ नहीं मुझे कोई छीन ले तुम्हें..

-


16 OCT 2020 AT 13:39

।।खौफ।।

बहुत सोच कर हाल पूछते हो,
बहुत समझ कर सवाल बूझते हो,
लगता है खौफ में हो किसी शैतान के,
जो छांट-छांट कर भगवान पूजते हो।।
#whenmoonwrites

-


4 MAR 2020 AT 15:22

शाम होते ही एक खौफ़ सा मन मे उठता है,
कि फिर पुरा दिन बित गया और,
Exam और नजदीक आ गया... 😐

-


2 SEP 2020 AT 15:41

ये तो बेजुबां ठहरे ख़ुदा इन पर मेहरबान है, ग़र होता ख़ुदा का
खौफ आदमी में आदमियत तार-तार नहीं होती झाड़ियों में !!

-


2 SEP 2020 AT 16:23


ऐ ख़ुदा! बहुत बार तेरी खुदाई देखी है
डरते हैं तो अपनी बेहिसाब ख्वाहिशों से हम

-