Narendra Abhishek   (Narendra 'Abhishek')
3.3k Followers · 44 Following

read more
Joined 23 April 2020


read more
Joined 23 April 2020
9 MAR AT 13:35

पूल तो सिर्फ चोटियों को जोड़तें हैं
पहाड़ों को जोड़ती है उनकी गहराइयां

-


9 MAR AT 13:32

कब तक करते इंतजार तुम्हारा
अब हम खामोशी से दिल लगा बैठे
निकल चुके हैं हम अपने सफर पर
अब तन्हाई को अपना बना बैठे

-


7 MAR AT 18:32

तुझे
सुनना...
पढ़ना...
जानना...
देखना..
सब हो जाता है

बस चाहत है तो
सिर्फ एक चीज की
तुम सामने हो और
मैं घण्टों निहारता रहूँ तुझे

-


15 JAN AT 12:26

हर सच से निकलती हैं
आग की लपटें
कोई खुद को जला लेता है तो,
कोई पका लेता है।

-


15 JAN AT 11:59

हम तो चले परदेश
तुम संभालकर रखना अपनी नफ़रतें
जब कभी आएंगे लौटकर
तोहफे में ले लेंगे

-


5 DEC 2023 AT 13:56

ये जो थका रही है ना दोस्त
मेहनत नहीं
जिंदगी है

-


31 MAR 2023 AT 15:45

कई खुशियों को निचोड़ा गया है,
तब जाकर कहीं चैत्र में बारिश हुई है।

-


5 FEB 2023 AT 10:06

तुम्हारा हर एक संघर्ष लोगों के लिए मूर्खता है
जब तक तुम सफल नहीं होते।

-


4 DEC 2022 AT 10:51

जंजीरो से आजाद
हर एक परिंदा होना चाहता है।

खुले आसमान में उड़कर
वह गोते लगाना चाहता है।

लेकिन कुछ जिम्मेदारियों के चलते
परिंदा, जंजीरो को चाहता है।

-


20 OCT 2022 AT 6:48

इंसान खुद को कभी नहीं मार सकता
अंदर छिपे किसी दर्द को मारने के चक्कर में
खुद मर जाता है

-


Fetching Narendra Abhishek Quotes