हवाओ मे आजकल कुछ ज्यादा ही नमी है,
ना जाने मेरी जिन्दगी मे अब किस शख्स कि कमी है...-
I write what you feel....
I write my own thoughts...
Thats why my ... read more
You never want to hurt yourself,
But you try all the time to hurt yourself...
Yes, it is different that,
you don't understand what causes harms you...
!!Be careful!!-
कभी- कभी जिंदगी मे दोस्तो कि जरुरत नहीं,
बल्कि दोस्तो मे ही जिंदगी बस जाती है...-
तेरी कमी इतनी खल क्यु रही है नहीं पता,
लेकिन अधुरी है जिंदगी मेरी तेरे बिना,
बस इतना ही है मुझको पता...-
कुछ ने बुरा और कुछ ने अच्छा कहा हमे,
लेकिन जब उसने बुरा कहा हमे तो,
कसम से है हम बुरे सुन लो सब और दफ़ा हो जाओ...😒-
एक सहारा है तु ऐ जिन्दगी,
इन परवानो से गुफ़्तगु करने का...
मिला है मुझे तु एक तोफ़े मे,
इनसे जिन्दगी मे कुछ नया सिखने का....
चल बंदिशे भी है इन बीच मे,
फिर भी तु खड़ा रेहना ऐ जिन्दगी मेरे जहन मे...
-
ख्वाब वही सच्चे होते जिसमे जुनून होता है,
और जिंदगी वही खुशहाल होती जिसमे,
माँ पापा का साथ होता है...-
हो जब दिल उदास करना फिर हमको याद,
हम ना सही लेकिन खुशियो के पल होंगे,
अगले हि पल आपके साथ...-
ये उनके लिये जो थक गये है खुद से...!!!
अब नहीं तो कब करोगे,
वक़्त तो देखते..देखते निकल जायेगा,
लेकिन क्या तुम मेहनत..वक़्त निकल जाने पर करोगे... सोचो 😲-