Someone tries to troll on your body, mind, soul
Continue your journey from darkness to light.-
खुशियों से भरी रात तसव्वुर को ताज़ा कर रही है,
सांझ कब की ढल गई मिरी सुब्हा निकल रही है।-
मेरी प्यारी भाषा हिंदी,
जिसके माथे पर है बिंदी,
मातृभाषा मेरी कहलाती,
मुझे शब्द - भेद बतलाती,
माता-पिता, गुरु, सहोदर,
इनकी परिभाषा बतलाती
जन गण मन में सबसे ऊपर,
हिंद देश की प्यारी हिंदी,
जयगाथा में सबसे ऊपर,
भारत-मां की प्यारी हिंदी
सारे शब्द इसके अनोखे,
मन के सारे खोलें झरोखे,
व्याकरण और शब्द शक्तियां
अलंकार, मुहावरे, छंडबंदी,
शब्दकोश में इनकी संधि,
सबसे प्यारी है मेरी हिंदी।-
मंजिल की तलाश में भटके हुए राही से मिलने निकले है,
क्या बताऊं दास्तान-ए-खुद हम खुद से मिलने निकले हैं।-
रक्षाबंधन के पवित्र सूत्र का हरिदर्शन, चलो सम्मान करे,
नारी माँ है, माँ नारी है, ज़िंदगी ज़िंदगी पर कुर्बान करे,
ख़ुश रहेगी नारी महकेगी इंसानियत धरती पर हरिदर्शन,
गोया दौर-ए-ज़िन्दगी में नारी की राखी हर इंसान करे।-
अनन्त कल्पनाओं से भरा नन्हा दिल जब भी किसी काग़ज़ पर उतरता है,
भर देता है खुशी-ए-कुदरत,मिरा तसव्वुर रंगीन रोशनी सा खिल उठता है।-
मिरी सांसों का हिस्सा बने साल 2023 तेरा शुक्रिया अलविदा कहता हूं,
साल 2024 सभी की जिंदगी का हिस्सा बने मिरे रब से अरदास करता हूं।
साल 2023 में हुई भूलों के लिए माफ़ी और आने वाले समय में सतगुरु की संगति में सद्कर्मों के लिए आपका आशीर्वाद अभिलाषी,
आपको आने वाले साल 2024 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। 💐💐-
To increase love, creativity, humanity, productivity and save the environment.
-