सारा खेल समय का है
हम बस अपना किरदार निभा रहे-
मोहब्बत का खेल मेरे साथ...💑
वो खूब खेली...👫
इसके बाद उसने मेरी...✋
जान ले ली💔-
जीवन एक सफर है
जिसमे कुछ हसीन लम्हे होंगे
तो कही दुःखो की दास्तां
कभी अपने भी पराये लगेंगे
तो कभी पराये भी अपने
कभी ज़िन्दगी खूबसूरत लगेगी
तो कभी वही ज़िन्दगी बेरंगीन
उतार चढ़ाव और सुख दुख
चलते रहते है ज़िन्दगी के संग
ज़िन्दगी एक सफर है खेल नही
-
जिंदगी तेरे खेल में, मैं बार बार रोया हूं।
अपनी प्यास बुझाने, मैं चौधार रोया हूं॥
मंजिल जो थी मेरी, कहीं रह गयी है पीछे।
मेहनत की गाड़ी में, मैं दिन रात सोया हूं॥
बैठा हूं उम्मीद में, मिट जायेंगे किसी दिन।
अतित के सब दाग, ख्वाबों में भिगोया हूं॥
लगता है सबको, छिपता रहता हूं तुमसे।
क्या बताऊं उन्हे, तेरी ही जाल में खोया हूं॥
मुमकिन है कामयाबी मेरी बहुत छोटी लगे,
मगर न जाने कितने ठुकराए मौके पिरोया हूं॥
अब तो मीठे फलों की आश छोड दो 'हसित'।
मिल पाए जो मेहनत से, वही बीज बोया हूं॥-
मुड़ती नहीं फिऱ उम्र यह,
है रेल सी यह ज़िन्दगी,
दोनों तरफ़ खिंचती है,
ईक रस्सा-कस्सी के खेल सी यह ज़िन्दगी..!
-
मोहब्बत है मुझे ये बात आम कर लो
आओ मेरी बाहों में आराम कर लो
तुमसे बिछड़कर जी नहीं पाऊँगा मैं
तुम मुझे अपना सुबह-शाम कर लो
तुम बस रूठना और मैं मनाऊँगा तुम्हें
अपने होंठों को इश़्क का जाम कर लो
तुम्हारी आगोश़ में बैठकर सुकून मिला
ज़रा मुझे अपना तुम अब गुलाम कर लो
मिलते-बिछड़ते हो, ज़िन्दगी कोई खेल नहीं
खुश़ी ज़िन्दगी को ज़रा अपना नाम कर लो
तुम्हारे ख़्वाब बहुत हसीन होते हैं "आरिफ़"
ज़रा अपने चेहरे को तुम ग़ुलफाम कर लो
"कोरे काग़ज़" भर लो शिकायतों से मेरी
ज़्यादा नहीं बस यही इक काम कर लो-
तुम न्याय की भीख मांगो, पैसों का है सब खेल।
बीस साल में यहाँ इंसाफ मिलता, दो दिन में बेल।-