QUOTES ON #खिड़कियों

#खिड़कियों quotes

Trending | Latest
29 AUG 2019 AT 19:26

#Shivam_dubey_cocki
देखते हैं हम तुझे आते जाते खिड़कियों से जैसे कोई मेरा ही हिस्सा हो तुझमे कोई

-


25 JUL 2019 AT 13:38

#Shivam_dubey_cocki
देखते हैं हम तुझे आते जाते खिड़कियों से
जैसे कोई मेरा ही हिस्सा हो तुझमे कोई

-


2 JUN 2024 AT 15:36

तुम्हारी गैर मौजूदगी
धड़कन मेरी चुरा लेती है,
लुका-छिपी ये तेरी
मन मुरझाये देती है,
तुझसे जुड़ा ये रिश्ता
मैं गुनगुनाना चाहती हूँ,
गुम हुई मेरी शख्सियत
तुझमे खोना चाहती है"मीता"
खोल दे मन की खिड़कियों को
सुगन्धित हवा आना चाहती है!

-


19 AUG 2017 AT 0:17

वो मुझे निहारती थी मुंडेर से
मैं ताकता उसे खिड़कियों से

और फिर धर्म की दीवार बीच में आ गई ||

-


25 JUL 2022 AT 0:00



जैसे खिड़कियों को थोड़ा-सा आसमान चाहिए
इश्क़ वालों की फ़हरिस्त में मुझे भी अपना नाम चाहिए
~दीपा गेरा







-


26 JUL 2020 AT 7:18

न कहिये झूठ आप चाँद नहीं,
जमाना खिड़कियों से देखता है!!

-


12 JUL 2017 AT 20:10

खिड़कियों से बार बार बाहर देख रही थी वो बूढ़ी माँ,
कही उसके बेटे का कोई तार आया तो नही।।

-



खाली सड़को को अब खिड़कियों से
झाँकते तमाशागिन से हम!
फिजाओं में घुले जहर ने किस
दोराहे पर ला कर छोड़ा हैं!!

-


23 DEC 2019 AT 17:36

आधी खुली खिडकियों से सहमे सवाल पूछते थे,
रहते थे बरसो से मिलके,क्यूँ आज बस्ती तोड़ते थे?
निशा

-


28 AUG 2021 AT 23:36

हर खिड़की को
उसके हिस्से का
आसमान मिला।
पर
हर खिड़की का
आसमान
दूसरी खिड़की से
अलग रहा।

यह आसमान की सीमितता है
या फिर
खिड़कियों की....?
--सुनीता डी प्रसाद💐💐

-