swastik ranjan   (#SRspeaks)
367 Followers · 155 Following

read more
Joined 20 June 2017


read more
Joined 20 June 2017
1 APR AT 0:50

कंकड़ कंकड़, उड़ावे बवंडर,
सुखा सुखा, क्यों लगे समंदर!
धीरे धीरे, बह रे पवन,
तूफान मचा है मन के अंदर!!

-


10 JUL 2024 AT 8:52

समेट लेता है जो तूफान को अपने अंदर,
जाने वो कितने तूफान लिए फिरता है।
ताकता है वो एकटक आसमाँ को,
जाने वो कितने ख्वाव लिए फिरता है।।

-


11 MAR 2021 AT 19:57

सोचा था तुझपर लिखूंगा 10-20-50 कहानियां,
कुछ शायरी, कुछ नगमे,
अगर तुम थोड़ी देर और ठहरते तो!!


-


11 MAR 2021 AT 19:20

वो गुलाब थी,
मगर,
बहुत रंगों वाली!!

-


6 MAR 2021 AT 22:51

तुमसे मोहब्बत है,
.
.
.
.
मोहब्बत
.
.
.
.
ना मुकम्मल ही सही!!
.
.
.
आज भी...

-


18 JAN 2021 AT 15:38

ये जो तेरे माथे पर छोटी सी काली बिंदी है न,
मेरा दिल वही अटक गया है🙈

-


6 DEC 2020 AT 0:57

प्यार मेरा खास था,
महफिले में तेरा नाम लेकर कैसे उसे आम कर दूँ,
तूने तो कभी ना कहाँ की तेरी जिंदगी मेरे नाम है,
फिर कैसे तुझे बेवफा कह दूँ!!

जब जब लिखू तेरे मेरे प्यार के किस्से,
दुनिया जानना चाहे नाम तेरा,
तुम तो दूसरे की महफ़िल का रौनक हो फिलहाल,
किसी और के कोहिनूर को कैसे मैं अपना कहँ दूँ!!

प्यार मेरा खास था,
मगर फिर भी कैसे मैं तुझे बेवफा कह दूँ!!

-


2 DEC 2020 AT 18:37

एक ख्वाब सी है वो,
जिसके आने से मच गई है एक खलबली,
साँसों में, बातों में और दिल मे,
दिल मे मची पहले एक खुसूर-फुसुर,
और बढ़ते बढ़ते बन गया एक शोर,
शोर शायद उससे प्यार का,
उससे इजहार का,
उसको पाने का,
शायद डर उसको खो जाने का,
उससे बदलते रिश्तों का,
कुछ खवाबों का,
कुछ उसके साथ बिताएं लम्हों के यादों का,
शोर शायद दिल का धीरे धीरे थम जाए,
शायद कोई मधुर संगीत बन जाए,
दिल शायद कह सके उससे की वो मेरी दिल की हसीं,
तुझसे हमको प्यार है,
तू मेरा प्यार है,प्यार है,प्यार है!!

-


23 SEP 2020 AT 0:58

तुम्हे भूल जाने की इजाजत हमे नही है,
अरसे बाद भी पुकारोगे तो हमे लौट के आना पड़ेगा!!

-


7 AUG 2020 AT 0:52

ना इनकार है, ना इश्क़ का इजहार है मुझसे,
ये सितम है उनका की उन्हें प्यार नही मुझसे!!

-


Fetching swastik ranjan Quotes