Poonam Aggarwal   (मीता)
871 Followers · 561 Following

Joined 14 August 2018


Joined 14 August 2018
5 HOURS AGO

मिलकर हमसे तिरछी नज़र देखती हो फिर नज़र झुकाती हो
ऒर कनखियों से देखती हुई शर्माती हुई फिर नज़र गिराती हो
इरादा क्या है जानम नज़र उठाओ तो सही आस दबी दबी क्यों
दुप्पटा ऊँगली में लपेटत्ती मिट्टी कुरेदती हाय नज़र मिलाती हो

-


14 HOURS AGO

बचपन से फटे कपड़ों पर पैबंद लगाकर पहनते थे
मेरी खुशी का आलम वो था जब ईदी पर नए कपड़े मिले

हार गया था मैं नौकरी की जद्दोजहद में भाग दौड़कर
मेरी खुशी का आलम वो था जब मेरी बुक के चर्चे होने लगे

चाँद की रोशनी में बैठ मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की
मेरी खुशी का आलम तब था जब मावस में जुगनओं ने रोशनी की

अपने दुखड़े सुनाने प्रभु को मंदिर मस्जिद के धक्के खाये
मेरी खुशी का आलम वो था जब माँगी मेरी मुरादे कबूल हो गई

गमजदा दुखता जमीर ले मैं उदास ही रहता था
मेरी खुशी का आलम वो था ज़ब तू खुशी बन मेरे आंगन उतर आई

अब अतीत को भूल अपने आज में जीना चाहता हूँ "मीता "
मेरी ख़ुशी का आलम अब यह है संतुष्टि भरा जीवन तेरे संग जीना है।।

-


20 AUG AT 21:23

जीवन की असली कमाई है खूबसूरत रिश्ते
प्रेम का मजबूत धागा है ये खूबसूरत रिश्ते

हो चाहे कितने शिकवे शिकायतें आपस में
लंबा सफर तय करते हैं ये खूबसूरत रिश्ते

दे जाये गम यह दुनिया कितने ही सारे
गमों से निजात दिलाए ये खूबसूरत रिश्ते

एक विश्वास की डोर प्रेम की गांठ लगाते
हंसते बोलते खिलखिलाते ये खूबसूरत रिश्ते

छोटी सी है जिंदगी जी लो संग साथ में
दिल से हमेशा साथ निभाते ये खूबसूरत रिश्ते

-


20 AUG AT 16:11

मेरे गूंजते मन की चुप्पी सुन ओ मेरी प्राण प्रिये
करूँ इश्क ए इजहार कैसे ओ मेरी प्राण प्रिये

मेरे जीवन की हर सांस तेरी तन मन है तेरा
तुझको कितना प्यार करूँ ओ मेरी प्राण प्रिय

पकड़ हाथ मेरा मन संशय अपने दूर करो
प्रणय निवेदन कर मैं हारा ओ मेरी प्राण प्रिय

हालात से करो समझौता समय बड़ा कठिन
साथ मिलकर करें शक दूर ओ मेरी प्राण प्रिय

सुनो ज़रा समझना मेरे दिल की बात सजनी
बीता समय ना आए दोबारा ओ मेरी प्राण प्रिय

आओ "मीता "करूँ तेरा इंतजार बांहे फैलाए
एक दूजे में खो जाए फिर ओ मेरी प्राण प्रिये

-


20 AUG AT 14:22

अब नज़र में वो बहकापन नहीं है

-


19 AUG AT 11:27

कैसे सेंक लूं वक्त की दहलीज पर रोटियां उम्मीदों की
के उम्मीद ने कोई गुंजाइश न छोड़ी चाहत पूर्ण होने की

हर वो शख्स जो मुसीबत में साथ देने का हाथ बढ़ाता था
मुसीबत आते ही मुँह मोड़ गया टूट गयीं उम्मीद भरोसे की

बदलती राहें तेरी मेरी न जाने किस मोड़ मुड़ रही है
न मोहब्बत रही न दोस्ती रही, छोड़ दी राहें चाहत की

तपिश में जल रहे लोग लालिमा देख सूरज उग्रता की
जंगल कट रहे है कैसे करे उम्मीद पेड़ों की छाँव की

कोई और आकर मुझसे कहता तो मैं यकीन नहीं करता
तूने इनकार किया इश्क़ से दिल को आदत अब तन्हाई की

-


18 AUG AT 22:37


तेरा इश्के फरेब दिल जला गया वफ़ा का मेरी तमाशा बना गया ।

-


18 AUG AT 13:09

शायरी लिख लिख मैंने खुद को जिंदा रखा है
मन के जख्मों को नज़्म रूप में लिख रखा है

इश्क तेरा , अहसास मेरे ,गुनगुनाता रहता हूं
कुछ जज्बातों को तेरे मिलने तक बचा रखा है

आंखों के रस्ते बह जाते है नाजुक यादों के मंजर
उन पलो को यादों की किताब में लिख रखा है

हिज़्र का दौर चल रहा है शायद सब गमजदा है
भूल जाऊं तेरा गम शराब में खुद को डूबो रखा है

ए हवा जा जाकर बता दे मेरे मोहसिन को
के दिल पर मैने उसका नाम गुदवा रखा है

दो चार दिन नाराज़ रहता तो सह लेता मैं मीता
उसने तो बेवफाओं में अपना नाम लिखा रखा है

बचा नहीं कोई रिश्ता बीच हमारे कैसे सब्र करूं
अपने नाम का ताबूत मैने पहले ही बनवा रखा है

-


17 AUG AT 21:15

हाथों में ले हाथ चलो चलते हैं
गाड़ी छूट न जाए जल्दी चलते हैं

सज गई है महफिल इंतजार तेरा
समां रंगीन है मेहमान तो जलते हैं

वक़्ती दौर है हालत साथ नहीं है
गम से न घबरा हालात बदलते हैं

रब की दुआ साथ है सब्र रख ले
मां की दुआओं का दम हम भरते हैं

तन्हा नहीं मैं तू जो संग है मेरे
दिल की बात है लोग तो जलते हैं

अंधेरे से पूछो उजाले की कीमत
जुगनू भी अंधेरी रात में चमकते हैं

छोटी सी है यह उम्र हंस के जी ले
खंजर को हर वक्त साथ ले फिरते हैं।।

-


17 AUG AT 16:39

कितना सताती है तू बेवक्त कितना नचाती है तू
ए जिंदगी,कैसे-कैसे सितम हमपर ढाती है तू

खुशियों का एहसास दिलाती गम भी दे जाती है
हँसते मुस्कुराते प्यार मोहब्बतें गुनगुनाती है तू

चल रहे थे अकेले हम गुनगुनाते हुए सफर में
पकड़ा जो हाथ ख्वाहिशों से रूबरू कराती है तू

जिंदगी के कोरे पन्ने पर इश्क़ ए तस्वीर बनायीं
इंद्रधनुषी रंगों से रंग एहसास ए जन्नत कराती तू

बहन भी तू, मां भी तू, प्रेमिका भी तू ही है
ए जिंदगी बेश- कीमती हीरो से मुझे सजाती है तू

-


Fetching Poonam Aggarwal Quotes