QUOTES ON #खत्म

#खत्म quotes

Trending | Latest
20 JUN 2020 AT 13:53

तुझे भुला तो दूं
मगर अभी मुझे जीना है!

-


15 JUN 2021 AT 15:20

ऐ  खुदा  अब तो  तू रुला दे  मुझे..!!
छोड़  जाने दे  अब  भुला दे  उसे..!!
ये पुराना खत जो लिखा था कभी,,
एक काम  कर अब  जला दे इसे..!!

मेरी यादों से भी अब मिटा दे उसे..!!
मेरी जीस्त से अच्छी पनाह दे उसे..!!
उसकी जिद है मुझसे बेहतर होना,,,
मुझसे ज्यादा  बेवफ़ा बना  दे उसे..!!

मैं मर गया  हूँ अब ये  बता दे उसे..!!
बस चेहरा उसका तू दिखा दे मुझे..!!
इश्क़, बेवफ़ाई, गुनाह बहुत किए,,,
एक  काम कर  तू  दफ़ना  दे मुझे..!!

-


30 JUL 2019 AT 18:48

और खत्म हुआ आज वो मज़ाक
ना भूलकर भी कहेगा अब कोई
तलाक़ तलाक़ तलाक़ !!

-



मैं वहां तक नहीं जाता जहां रास्ता खत्म हो जाए ,
क्योंकि इंसान की आदत होती है मंजिलें बदलना !

-


24 APR 2021 AT 12:11

किसी सख्श में प्रेम तलाशना..
शुरुआत है.. तुम्हारे खत्म होने कि..

-



अपेक्षाएं जहाँ खत्म होती हैं,
वैराग्य वहीं से शुरू होता है.. 🍁

-



यज्ञ रखा अपने ख्वाबों का
और इच्छाओं की आहुति दे डाली!

-


9 MAR 2020 AT 6:35

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ

-


21 JAN 2019 AT 17:10

खत्म क्यों नहीं करते, मेरे इंतजार को..
मैं कब तक यूं , फासलों से मोहब्बत करती रहूं..!!

-


30 OCT 2022 AT 19:52

जिंदगी में ताउम्र शांत होना हो जिसे
यूँ मुशायरों में अब उसकी बहस कैसी
घर में ही महफूज नहीं जो ,
उसकी सड़कों पर मिले दरिंदों से शिकायत कैसी ?

-