मेरी ख्वाहिशों का मुकाम हो आप
" पापा "मेरी खुशियों की दुकान हो आप!-
____________
लफ्जों से खेलने का हुनर रखती हूं,✒
दिल पर काबू कर लू😎
... read more
तेरी चाहत के रंग हो
होली तेरे संग हो,
खेलू मैं भी गुलाल
जब मेरी हसरत पूरी तेरे संग हो!-
पगले मुझे खिलौने की जरूरत नहीं,
मेरा Teddy भी तू मेरा bear भी तू ,
मेरी Unlimited खुशियों का Gear भी तू !-
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
हो खुशियों से भरपूर हर दिन तुम्हारा,
लंबी उमर हो, संग हमसफर हो
यादों भरा हो हर पल तुम्हारा,
क्या हुआ जो हम संग नहीं है
दुआएं तो दिल में अभी वही है,
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश
मिले आपको खुशियां ढेर सारा
हो रंगीन यह जीवन मेरे बिन तुम्हारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा!!-
मेरा वतन मेरी पहचान
⚪⚪⚪⚪⚪⚪
यहीं मेरी मिल्कियत यही मेरी जान
जिस पर कर दे लाखो जां कुर्बान,
ना जाने कितनी चूड़ियां टूटी
है कितने कफन जले,
ना मानी किसी ने हार ताकि
बनी रहे हमारे भारत की शान,
सारे जग से निराली है इसकी हरियाली!
सोने की चिड़िया कहलाने वाली,
यही मेरा जान यही मेरा सम्मान
इसी से मेरा गौरव यही मेरा अभिमान!
-
काबिले तारीफ था उनका इजहार-ए-इश्क करना
उससे भी ज्यादा मेरा उनको इतरा कर इंकार करना!!-