नियाका   (नियाका)
6.8k Followers · 435 Following

read more
Joined 5 April 2019


read more
Joined 5 April 2019
19 JUN 2022 AT 12:21

मेरी ख्वाहिशों का मुकाम हो आप
" पापा "मेरी खुशियों की दुकान हो आप!

-


18 MAR 2022 AT 11:13

तेरी चाहत के रंग हो
होली तेरे संग हो,
खेलू मैं भी गुलाल
जब मेरी हसरत पूरी तेरे संग हो!

-


25 JAN 2022 AT 11:33

अक्सर ...

-


29 MAR 2021 AT 17:19

...

-


10 FEB 2021 AT 18:55

पगले मुझे खिलौने की जरूरत नहीं,
मेरा Teddy भी तू मेरा bear भी तू ,
मेरी Unlimited खुशियों का Gear भी तू !

-


9 SEP 2020 AT 11:34

.....

-


28 AUG 2020 AT 10:37

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
हो खुशियों से भरपूर हर दिन तुम्हारा,

लंबी उमर हो, संग हमसफर हो
यादों भरा हो हर पल तुम्हारा,

क्या हुआ जो हम संग नहीं है
दुआएं तो दिल में अभी वही है,

पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश
मिले आपको खुशियां ढेर सारा

हो रंगीन यह जीवन मेरे बिन तुम्हारा
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा!!

-


26 AUG 2020 AT 11:15

....

-


15 AUG 2020 AT 11:31

मेरा वतन मेरी पहचान
⚪⚪⚪⚪⚪⚪

यहीं मेरी मिल्कियत यही मेरी जान
जिस पर कर दे लाखो जां कुर्बान,

ना जाने कितनी चूड़ियां टूटी
है कितने कफन जले,

ना मानी किसी ने हार ताकि
बनी रहे हमारे भारत की शान,

सारे जग से निराली है इसकी हरियाली!
सोने की चिड़िया कहलाने वाली,

यही मेरा जान यही मेरा सम्मान
इसी से मेरा गौरव यही मेरा अभिमान!

-


10 AUG 2020 AT 12:18

काबिले तारीफ था उनका इजहार-ए-इश्क करना

उससे भी ज्यादा मेरा उनको इतरा कर इंकार करना!!

-


Fetching नियाका Quotes