QUOTES ON #खटकता

#खटकता quotes

Trending | Latest
1 DEC 2020 AT 18:13

सुना है, बहुत खटकता हूं मैं.. तेरी निगाहों में..
इशारा कर, कुछ ऐसे ओझल हो जाऊँगा
कि ना तो ख़बर मिलेगा..
और ना ही कब्र।

-


9 JUL 2021 AT 13:06

कुछ लोगों का किरदार खटकता सा है
इन आंखो में, न जाने कैसे इतना कुछ सह जाते हैं
खुद को गिरता देखते हुए भी चुप रह जाते हैं।

-


11 JAN 2020 AT 13:35

पूछने पर मुझसे जात क्या
तेरी, उस झिझक का चमार हूँ

सदियों से मजबूर हुआ कमजोर
तेरे उस ख्याल का चमार हूँ

मेरे बदन पर कपड़े देख
तेरी आंख से खटकता चमार हूँ।

मेरे मुंह से निकली हर सदाकत का
शीशा घोलता कानो में,वो चमार हूँ

मेरे दोस्त ,मेरे भाई ये जान लो
न मैं काम का चमार हूँ

न काज का चमार हूँ
मैं बस जात का चमार हूँ

बाबा साहब के आशीर्वाद से
उभरता मैं वो नया चमार हूँ।

-


15 MAR 2018 AT 20:43

जब भी बोलता हूं, कम बोलता हूं
फिर भी न जाने क्यों लोगों की आंखों में खटकता हूं
अरे भाई थोड़ा सच ही तो बोलता हूं!!!

-


23 DEC 2020 AT 23:47

मैं सही नियत के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूँ
शायद इसलिए मैं बहुत से लोगों को खटकता रहता हूँ

-


22 NOV 2020 AT 13:23

" हर किसी को नज़रों में खटकते हैं हम,
कोई हमारी नज़रों में भी खटकता होगा। "

-


28 JAN 2021 AT 22:27

खटकता तो उनको जिनके
सामने में झुकता नही ।
बाकी जिनको अच्छा
लगता हूँ
वो मुझे कभी झुकने
नही देते ।।


।। तू ही तू ।।

-



#खटकता 🧛‍♂️ तो उनको हूँ  #साहब 🕵

जहाँ मैं  #झुकता 👉नहीं,

बाकी जिन्हें  #अच्छा 🥴️लगता हूँ वो

मुझे कही  #झुकने 👌 नहीं देते ।।😎

-


12 APR 2021 AT 22:06

तेरा मुझे ignore करना
बहुत खटकता हैं,
पर सच कहूं तो आज भी दिल,
तेरे लिए धड़कता है।

-


9 APR 2019 AT 9:31

"मुझमें कुछ कमियाँ रही होंगी,
तेरी भी अपनी मजबूरियाँ रही होंगी...
जो भी था...बता तो देते जाते - जाते...
ये दिल आज भी राज़ी नहीं,
तुझे बेवफ़ा साबित करने को ...!!!

-