यूं ना मायूस हों , ऐ मंजिल के मुसाफ़िर
अब तक तो सब कुछ बाकी है
अभी तक तो तूने देखा हैं ये आसमां
अब तक तो इसमें उड़ना बाकी हैं
यूं ना मायूस हों, ऐ मंज़िल के मुसाफ़िर
अब तक तो सब कुछ बाकी हैं
माना तूने गिरते हुए ही देखा है ख़ुद को
अब तक तो अपने आप को आसमान की हर ऊंचाई तक पहुंचते हुए देखना बाकी हैं
यूं ना मायूस हों , ऐ मंज़िल के मुसाफ़िर
अब तक तो सब कुछ बाकी हैं
तूने अब तक तो ख्वाबों में ही देखा है अपने सपनों के महलों को ,उन्हे हकीकत में तबदील करना और ख्वाबों से भी सुंदर बनाना बाकी हैं
-
Queen 👑 is bussy .. in making her own empire ... 🏢
इन खाली लम्हों को मेरे भी तो कभी भर दे
माना कि मैं इतनी शिकायते नहीं रखता तुझसे
पर कभी तो मेरे दिन में उजाला कर दे
यूं हर रोज़ ढलते देखा हैं सूरज को पर
कभी तो इसकी किरणों की रौशनी मेरी ओर कर दे
-
हर पल तेरा हौसला गिराने वाली भीड़ मिलेगी तुझे ,पर
उन्हें अनसुना कर खुद को आगे बढ़ाने की जिद्द भी मिलेगी तुझमें
खुद की काबिलियत पर यकीन रखना होगा तुझे
यू गिराने वाले लाख मिलेंगे तुझे , पर हर रोज खुद से आगे निकलना होगा तुझे 🌸-
यू हर रोज़ मरते देखा है मैंने,
ऐ जिंदगी तुझे जिंदगी बनाने में मैने,
हर रोज़ खुद को मिटते देखा है-
Tag of Failure always create a winner thus never feel fear from getting a tag of failure. If you are facing failure one day, then another day you will surely win.
-
ख्वाबों की दुनियां सजाए बैठे है असलियत से नज़रे चुराए बैठे हैं
देखते हैं मंजिल को पाने की जिद कहा तक ले जाती हैं हम तो इन्ही गलियों में अपना आशिया बनाएं बैठे हैं-
सुकून की तलाश में दर बदर भटक रहे है
जो हैं उसे भी इस तलाश में खो रहे है
गर खत्म हो गया सब तो रह ना पाएंगे
सुकु का तो पता नहीं हम ही कहीं खो जाएंगे-
We are the pawns of all chess's world. It just depends on you that how you push yourself in the circumstances and become the queen.
-
Success is like a diamond ..
Takes too much time and years
Of hard work . but at the end...
gives you never ending shine ...-
They only think about doing that
And I work upon that ...
That's the major difference
between Dreamer and Aimer...
-