"Narrative is a device we use to make sense of unfamiliar or unresolved things..."
-
"देखा है मैंने यह आलम,
इस जमाने में
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग,
रिश्ते निभाने में...!!!"-
"उम्र कम थी,और "ईश्क़" बेहिसाब हो गया,
उम्र बढ़ती गई,और ये 'रोग' लाज़वाब हो गया..!!"-
"तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं,
सजाएँ भेज दो हमने खतायें भेजी हैं...!!!"-
"Every object (particularly Human) is not always Good Or Bad." It usually oscillates between the two...
-
"पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं ज़नाब,
नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता..!!"-
उदास कमरा
उदास मौसम
उदास ज़िन्दगी
कितने चीज़ों पर इल्ज़ाम लग जाता है,
तेरे बात न करने पर..-
"तू भी अपना ज़िस्म उतार दे,
मैं भी खोल के ज़रा दिल रखूँ...
कहीँ बाद में ना मलाल हो,
ये कहा नहीं वो सुना नहीं...!!!"-