QUOTES ON #क्षमादान

#क्षमादान quotes

Trending | Latest
2 SEP 2020 AT 7:39

हृदय कुंड में,क्रोधाग्नि धधक रही
मान की ठूंठ सी,अहम् की लकड़ियाँ....
लोभ की लौंग धूप,कपूर
आज सुगंध रहित
अस्नेह का घी और
समिधा देते जाना,,,,
जलकर खाक हो जाना,,,
निश्शेष राख हो जाना
क्रम टूटता नहीं,,,
इस बार जलना नहीं
गलना है,,हृदय को
अश्रु नीर से शांत,प्रशांत करना,
क्षमा की भभूत मस्तक लगा,
दिव्यता पाना
यही पर्व,पूजा,विधान
का फल है,,न मिलता कल है,,
क्षमावाणी पर्व पर समर्पित
यही तो सच्चा श्रीफल है!!

2.9.20 क्षमावाणी पर्व

-


23 AUG 2020 AT 7:59

हृदय के रसातल
पर आज मैंने
ज्वलंत लौ पर.....
ज्वलंत शब्द भावों
रूपी घी,तेल,मिर्च मसालों
को..तपने नहीं रखा
चिटचिट की चपल
कर्कश आवाज़
हृदय की दीवारों को जला
कर खाक करती
"क्रोधाग्नि" में.....
पर आज तो क्षमा पर्व है
जो कर्म का मर्म है
नित्य दैनिक जीवंत आत्मा में
सो.....धारण किया
पर्व और धर्म को!!
23.8.2020

-


12 JUL 2020 AT 18:39

✍️✨झोपड़ी, भीख एवं भिखारी की अर्ज़✨✍️
(काल्पनिक)
मित्रों.........
टूटी झोपड़ी में रहकर मैंने, किसी का घर नहीं उजाड़ा।
फिर क्यों? न जाने इस जमाने ने सब मेरा ही बिगाड़ा।


लोगों ने...........
न मांगने पर भी जबरदस्ती चवन्नी फेंक खरी खोटी सुनाई।
ऐसा करते देख उन बड़े नादानों पर मुझे बहुत तरस आई।


पता नहीं क्यों..........
मुझे बेवजह गालियाँ देकर मेरा अपमान किया पर, मैं शांत था।
कलहों में हिस्सेदारी के शौकीन हम नहीं, हमें भाता एकांत था।

हे ईश्वर!...........
हो सकता है मैंने जन्म लेकर गलत किया हो!
इन बेचारों की हरकतें माफ करना।
पापी तो मैं भी हूँ! बहुत यूँ शिकायतें करता हूंँ।
इबादत है तुझसे! ठीक इंसाफ करना।

-



🌹क्षमा वीरस्य भूषणम्🌹
हुआ हृदय आहत कभी,
मेरे विचार,वाणी, व्यवहार से!
हुआ मन को क्लेश कभी,
कुलशित कुंठा के ज्वार से!
अनबन,अवगुण क्रोध सभी,
मानवता के दूषण हैं!
क्षमा कीजिए सरल हृदय से,
क्योंकि क्षमा वीरों का भूषण है!!
🙏‘मिच्छामी दुक्कड़म्’🙏

-



इस बार क्षमादान नही देंगे
तूने सीमाओं का किया उल्लंघन है
अब वार करो , हुंकार भरो
ये देशभक्ति का सावन है

-


22 JUN 2020 AT 15:47

क्षमा
दान करना
सुगम नहीं,
वेदना सदृश
गरल को
पीना पड़ता है
भीतर दहक रहे
प्रतिकार की
अग्नि को
बुझाने
के लिए

-


30 JAN 2020 AT 23:47

Makeup साधारण हो तो लड़की चाँद लगती है
और अगर Makeup Hard हो तो लड़की..👻

-


20 APR 2022 AT 11:35

हाँ ! नही आता मुझे,
ये दो मुंही बात करना
किसी का घर उजाड़ कर
तमाशा देखना ....
कैसे कर लेते हो तुम ?
ये दिलों के बीच रायता फैलाना
नफ़रत के बीज होना...
सच सच बताना !
अपने ही स्वार्थ के लिए
क्या सच में अच्छा लगता है
इतना गिर जाना ?
दूसरों के घरों में आग लगाते हुए
क्या संभव है तुम्हारा बच पाना ?
अपराध बोध आए कभी तो
खुद से क्षमा मांंग लेना ..
इसी बहाने अपने खाते में एक
सुकर्म जमा कर लेना 🙏


-


15 JUN 2020 AT 12:18

क्षमाशीलता का भाव किसी के,
पद या किसी के अहम पर प्रहार नहीं करता है।
ये तो वो इंसानिय का भाव है जो,
एक इंसान को इंसान होने का गौरव प्राप्त कराता है।

-



माना गुनहगार है हम,
माना नादान है हम
तुम तो दयावान हो,
सबके कृपानिदान हो
कर दो क्षमा अब प्रभु,
कर दो रोग मुक्त प्रभु
तुम तो पालनहार हो,
तुम तो तारनहार हो..!!

-