किसी कि याद में लिखना फ़िज़ूल है
उसे रकीब के साथ देख जल जाना फ़िज़ूल है
वो तेरा है तो क्यों नहीं है तेरे साथ
𝑴 𝑱 𝑺𝑯𝑬𝑹𝑵𝑰
उसी की याद में आंसू बहाना फ़िज़ूल है-
तुम्हारा किसी गैर के नाम की मेहंदी लगाकर,
चूड़ी का पहनना,
ऐसे मानो जैसे दिल पे छुरियों का चल जाना...!-
कुछ ना करने से बेहतर है
किसी की मुरझायी जिंदगी को गुलिस्ताँ किया जाए ,
यूं ही बीत न जाए ये अमूल्य जीवन
आ बंदे काम कुछ नेक किया जाए ।
नेक कर्म के मार्ग पर कांटे जरूर मिलेंगे
रास्ता सरल हो या कठिन पग तू आगे धरले ,
खिले हुए चेहरे देंगे दिल से दुआएं
भगवान के दिए इस जीवन का सदुपयोग तो करले ।
भूखे पेट सोते जाने कितने लोग
अपनी भूख मिटाने से पहले कुछ का पेट जरूर तू भरदे ,
जाना तो सबको है एक दिन
जाने से पहले एक मिसाल कायम तू करदे।।-
टूटे हुए कब से आके संभाल लीजिये
कही ऐसा न हो कि हम एकदम टूट
जाए और आप कभी सम्भाल न पाए-
___________________________
किसी को ख़ुद के, मतलब के लिए कभी रुलाया नहीं
जो मुझे समझ सकें, ख़ुदा ने ऐसा कोई बनाया नहीं।-
तड़प के देखो किसी के प्यार में,
तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता हैं..!
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहें,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता हैं..!!
-
पल पल का मरना हर जीने में रहता है,
ऐ एहसास इस कदर इंसान का जहर बनता है।-
किसी नूर में नाहाये हुये लगते है
वो जो मेरे दिलो-दिमाग में छाये हुए लगते हैं
किसी हूर से कम नहीं हैं वो,
उफ्फ बड़ी फ़ुरसतो से बनाये हुए लगते हैं
-
नाराज़ ना होना क़भी दोस्तों,
ये सोच कर कि काम मेरा,
और नाम किसी और का हो रहा हैं,
सदियों से जलते आ रहे हैं,
घी औऱ रुई दोनों एक साथ,
और लोग कहतें है कि,
माटी का दिया जल रहा हैं।।-