Anju Gupta   (Anju G.✍️✍️)
1.7k Followers · 675 Following

Dil ki gujaris....!
Jnm to ma ne de di...!
Zindgi kaun dega....
Joined 2 April 2018


Dil ki gujaris....!
Jnm to ma ne de di...!
Zindgi kaun dega....
Joined 2 April 2018
7 APR 2024 AT 9:19

Paid Content

-


5 APR 2021 AT 10:55

कल तबीयत बहुत खराब था
दर्द भी मुझे बेहिसाब था
रात बहुत हो गई थी डाक्टर से
appointment का ना कोई आस था
बस अपनो का साथ था
फिर लगा मैं अकेली नहीं हूं
मेरे साथ अपनो का प्यार और आशर्वाद था

-


21 MAR 2021 AT 23:59

लाख ढूंढो जमाने में मेरे जैसा कोई दीवाना ना मिलेगा
अरे बहुत मिल जाएंगे चाहने वाले
लेकिन कोई मेरी तरफ शमां के लिए जल जाए
ऐसा कोई परवाना ना मिलेगा

-


26 NOV 2020 AT 21:39

बात इतनी सी है कि उसने
आए हुए उस नए शख़्स के लिए
मुझे गलत साबित कर दिया
उसकी इसी बातो ने मेरा कतल कर दिया

-


5 APR 2020 AT 22:38

बहुत दिनों के बाद आज
हम सब ने ये पर्व मनाए है ..
लगी कुटिया भी आज दुल्हन सी
हम सबने करोना के खिलाफ
एकता का दीप जो जलाए है !

-


27 FEB 2020 AT 13:40

✍️क्यू नही✍️
-------------------------
तुम कहते हो प्यार है मुझसे
तो तुम मुझे समझते क्यू नहीं
छोटी-छोटी बातों में लड़ पड़ते
मेरी बातो को फिर सुनते क्यू नही
लड़कियां प्यार नहीं इज्जत चाहती है
तो मेरी भावनाओं की कद्र करते क्यू नहीं
ऐसे तो कोई भी प्यार कर लेता है
जो दिल को छू जाए ऐसे आशिक़ बनते क्यू नही।

-


20 NOV 2020 AT 21:37

हम यूहीं ताउम्र तेरा इंतज़ार करेंगे
तू ना सही तेरी यादों से भी प्यार करेंगे....
मिले हर जन्म तू ही मेरा प्यार बनके
यही दुआ हम खुदा से बार बार करेंगे
हम यूहीं ताउम्र तेरा इंतजार करेंगे
तू ना सही तेरी यादों से प्यार करेंगे....
तेरी वफ़ा सी वफा नहीं जमाने में
हम तेरी इसी वफा पे हर जन्म निसार करेंगे
यूहीं तेरे हमसफ़र बनकर
सफ़र में तेरा इंतज़ार करेंगे
हम यूहीं ताउम्र तेरा इंतज़ार करेंगे
तू ना सही तेरी यादों से भी प्यार करेंगे....

-


16 NOV 2020 AT 23:13

अक्सर टूट के मर जाने को जी करता है
लेकिन कुछ ख्याल ऐसे होते जो मरने भी नहीं देते।

-


8 NOV 2020 AT 20:54

हर बात पे सवाल जवाब
करना अच्छा नहीं लगता
किसी को जबरदस्ती प्यार
करना अच्छा नहीं लगता
जब कोई एक ही गलती
बार बार करे तो उसको
एहसास दिलाना अच्छा नहीं लगता...

-


8 NOV 2020 AT 0:56

वो मुझसे दूर जाना चाहती है
मै अक्सर उसके पास चला आता हूं
न जाने क्या कशिश है मोहब्बत की
एक ही गलती को बार बार दोहराता हूं...

-


Fetching Anju Gupta Quotes