QUOTES ON #कसम_से

#कसम_से quotes

Trending | Latest
21 OCT 2019 AT 14:23

हर बात पर जो तुम अपनी कसम देते रहते हो,
ऐसे तो मर जाएंगे हम।

-


21 DEC 2021 AT 7:39

वियोग......
विरह अग्नि में तप कर
प्रेम कुंदन सा निखर जाता है

-


10 FEB 2021 AT 7:51

हमें जीतने की आदत है तुम शर्त ना लगाया करो
तुम हर वक्त बेमिसाल दिखती हो जरा काला टीका लगाया करो
फुर्सत मिले जो अपनी मसरूफियत से तो हमसे मिलने आया करो
तुम्हारे बिन रहा नहीं जाता हमसे कसम से दूर ना जाया करो...

-


18 OCT 2020 AT 11:49

कसम से कसम से


({@~My words~@})

-


3 MAY 2020 AT 15:40

तुम्हारे हाँथों में मेंहदी को देखता हूँ तो कसम से हाँथों को भी चूमने का दिल करता हैं....!!

-


9 OCT 2020 AT 13:39

बहुत बैचैन रखता है...
वो जो सुकून सा मिल था कभी।।
M.A.

-


7 APR 2019 AT 20:36

तेरी झूठी मोहब्बत मे हमने फिर से जान लुटाई है।

उसी झूठी मोहब्बत मे फिर से दगा खायी है।

-


7 MAR 2020 AT 1:33

तुम जब इतंजार करती हो ना,

कसम से खूबसूरत लगती हो।

-


22 DEC 2021 AT 0:07

वियोग.......
प्रेम के अनुसरण की
एक कहानी है

-


31 MAY 2020 AT 23:06

जो भी लिखती हो कमाल लिखती हो
लगता है जैसे दिले-ए-हाल लिखती हो
क्या वक़्त है तुम्हे मुझको भी लिखने का
लिख दो न कसम से बवाल लिखती हो....!

-