झूठी मोहब्बत निभाने में, जो आपने शिद्दत दिखाई है ,
कसम से, उसी शिद्दत पर फिर से मोहब्बत आई है ।
-
7 APR 2019 AT 18:44
10 FEB 2021 AT 7:51
हमें जीतने की आदत है तुम शर्त ना लगाया करो
तुम हर वक्त बेमिसाल दिखती हो जरा काला टीका लगाया करो
फुर्सत मिले जो अपनी मसरूफियत से तो हमसे मिलने आया करो
तुम्हारे बिन रहा नहीं जाता हमसे कसम से दूर ना जाया करो...-
3 MAY 2020 AT 15:40
तुम्हारे हाँथों में मेंहदी को देखता हूँ तो कसम से हाँथों को भी चूमने का दिल करता हैं....!!
-
7 APR 2019 AT 20:36
तेरी झूठी मोहब्बत मे हमने फिर से जान लुटाई है।
उसी झूठी मोहब्बत मे फिर से दगा खायी है।
-