हा मैने दूसरा इश्क किया है
पहले मे मुझे "पहले का अनुभव" नही था।
-
shayari tips :
Read it slowly.
Try to match words with background image.
ये जरूरी नही की सफर शुरु तो मंजिल तक पहुँचना ही है
हक है तुम्हे भी बीच राह मे रूकने का, फिर से संभलने का,
और हा वापिस मुड़ने का भी।-
सफर पूरा कर ही चुके थे की तुम्हारी बात चली
फिर हुआ यू कि मजिल इंतजार करती रही।-
हवा मे उड़ती धूल की तरह है ये सपने
कितना भी झड़क लो, वापिस आ ही बैठते है।-
देर हुई, क्योकि दिल से घूम कर आना पड़ा
रास्ता तो सीधा था आँखो का, पर उसपर भीड़ बहुत थी-
अपनी बुराईयो को लोग कुछ यू छुपाते है
रावण जलाने के लिए पहले रावण बनाते है।
-
सूख गया दरिया बैठे, कश्ती के इंतजार मे
लिख अधूरा छोड़ा था एक नज्म को गुलजार ने।-