किसी से दिल लगाना चाहिए था
किसी का दिल जलाना चाहिए था
तुम तो हमारी आंखों में तैरते हो
तो तुम्हें तो डूब जाना चाहिए था
-
Welcome on my YQ page with my four lines or two lines. Hope tha... read more
तुम वादा करो या ना करो
पर तुम अपना इरादा तो ना बदलो
एक ही जिंदगी का सफर है
पर तुम अपने पडाव तो ना बदलो
अपनी बातें तो कई बार हुई
पर तुम उसके मतलब तो ना बदलो-
प्रेम जो ठहरा ढाई अक्षर का
कभी पूरा ना हुआ किसी का
प्रेम लिखता कहानी किसी की
अधूरी रह जाती उसी में उसकी
प्रेम में कितने सितम सहे हैं उसने
पर कोई नाम ना मिटा पाया दिल से
प्रेम में खुद्दारी, प्रेम के लिए होती है खुद्दारी
जान भी चली जाये पर नहीं मिटती वफादारी
प्रेम में प्रसंग दो दिलों की जिन्दगानी होती है
इतिहास साक्षी है, प्रेम की जोड़ी अक्सर अमर होती है-
बात अनुभव की है
मोहब्बत की नहीं है
क्योंकि
अनुभव तो दिखता है
कि मोहब्बत में कोई
बिखर गया है मिटा है
तो कोई मोहब्बत करके
संवर जो गया है-
रात का बिखरना देख कर रोना आता है
कोई देखे चांद तो दिल का टूटना होता है
वक़्त के थपेड़ों पर उसका जीना ही लिखा है
बात बात पर उसका बिखरना ही होता है
उसकी यादों का सिलसिला ही बार बार याद आता है
ग़म के फँसाने है हर बार तुम्हारे नाम का जिक्र होता है-
किसी का साथ ये सोच कर मत छोड़ना
कि उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हें देने के लिए
किसी का साथ ये सोच कर निभाना
कि उसके पास कुछ नहीं है
एक तुम्हारे सिवा खोने के लिए
-