Sanjay Srivastava   (Sanjay Srivastava)
1.5k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 12 November 2018


read more
Joined 12 November 2018
20 HOURS AGO

किसी से दिल लगाना चाहिए था
किसी का दिल जलाना चाहिए था
तुम तो हमारी आंखों में तैरते हो
तो तुम्हें तो डूब जाना चाहिए था




-


21 HOURS AGO

तुम वादा करो या ना करो
पर तुम अपना इरादा तो ना बदलो
एक ही जिंदगी का सफर है
पर तुम अपने पडाव तो ना बदलो
अपनी बातें तो कई बार हुई
पर तुम उसके मतलब तो ना बदलो

-


22 HOURS AGO

क्यूँ तुमने सोचा मिट जाने का इस दफ़ा

-


22 HOURS AGO

प्रेम जो ठहरा ढाई अक्षर का
कभी पूरा ना हुआ किसी का
प्रेम लिखता कहानी किसी की
अधूरी रह जाती उसी में उसकी
प्रेम में कितने सितम सहे हैं उसने
पर कोई नाम ना मिटा पाया दिल से
प्रेम में खुद्दारी, प्रेम के लिए होती है खुद्दारी
जान भी चली जाये पर नहीं मिटती वफादारी
प्रेम में प्रसंग दो दिलों की जिन्दगानी होती है
इतिहास साक्षी है, प्रेम की जोड़ी अक्सर अमर होती है

-


22 HOURS AGO

बात अनुभव की है
मोहब्बत की नहीं है
क्योंकि
अनुभव तो दिखता है
कि मोहब्बत में कोई
बिखर गया है मिटा है
तो कोई मोहब्बत करके
संवर जो गया है

-


22 HOURS AGO

रात का बिखरना देख कर रोना आता है
कोई देखे चांद तो दिल का टूटना होता है

वक़्त के थपेड़ों पर उसका जीना ही लिखा है
बात बात पर उसका बिखरना ही होता है

उसकी यादों का सिलसिला ही बार बार याद आता है
ग़म के फँसाने है हर बार तुम्हारे नाम का जिक्र होता है

-


YESTERDAY AT 0:56

किसी का साथ ये सोच कर मत छोड़ना
कि उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हें देने के लिए
किसी का साथ ये सोच कर निभाना
कि उसके पास कुछ नहीं है
एक तुम्हारे सिवा खोने के लिए







-


13 MAY AT 23:41

................

-


13 MAY AT 23:40

................

-


13 MAY AT 23:36

......................

-


Fetching Sanjay Srivastava Quotes