Sanjay Srivastava   (Sanjay Srivastava)
1.5k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 12 November 2018


read more
Joined 12 November 2018
13 HOURS AGO

उदास रहता हूँ मॊहल्लॊ मॆं
ज्यादा बारिश होने के कारण,
सुना है कागजों पर सड़क बनानॆ
वालॆ सड़क बनाना भूल गए हैं...

-


YESTERDAY AT 0:16

मान भी जाओ
झूठा ही सही

-


4 OCT AT 23:58

हाँ ये तो है

-


4 OCT AT 23:56

आपके अपनों के बीच रिश्ता चाहे कैसा भी है
घर के बाहर आपस में अपनापन दिखना चाहिए

-


4 OCT AT 23:49

उदास रहता है मॊहल्लॊ मॆं
बारिशो का पानी आजकल,
सुना है कागज की नाव
बनानॆ वालॆ बड़े हॊ गए ...









-


4 OCT AT 23:44

तुम्हें जरूरत इस बात की है
कि तुम पहले प्यार को समझो
फिर तुम अपनी बात को रख दो
यही तुम्हारी सच्चे प्यार की कहानी हो

-


4 OCT AT 20:49

तुम देखना उसका मन हारे ना
जब तुम उसके दिल को वारे जां

-


3 OCT AT 18:20

किसी को किसी की खबर न थी
फिर भी मोहब्बत बेजुबान हुई है

-


30 SEP AT 23:59

ये तुम नहीं हम बतायेंगे
कि कौन किसकी बातें सुने

-


30 SEP AT 23:55

तुम तो मिट्टी से खेलो
क्योंकि
तुम मिट्टी से बने हो,
मिट्टी में मिलने के लिए
क्योंकि
ये अवसर हर बार नहीं मिलता है

-


Fetching Sanjay Srivastava Quotes