गुरु बिन न बुद्धि मिले,गुरु बिन न होए ज्ञान।
गुरु बिन न पथ मिले,गुरु बिन न मिटे अज्ञान।। गुरु तीनों देव है,इससे बड़ा जग में न कोय। जो इसकी शरण में जाए,उसका सर्वदा हित होय।।
गुरु बिनु भवनिधि तरइ न कोई।
जों बिरंचि संकर सम होई।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏🙏🙏🙏-
एक दुनिया मेरी भी है।
जो तुमसे शुरु,तुमसे ही खत्म थी कभी,
लेकिन ।।
नादान थी में ,
ये दुनिया मेरी है।
जो मेरी ख्वाहिशो से मेरे सपनो से पूरी होती है
एक दुनिया मेरी भी है।।
({@~my words~@})-
It's a matter of perspective, some people don't like even one eye and some can't take their eyes off it.
{(@~my words~@})-
एक किरण उम्मीद की
अगर पुस्तक और कलम है हाथ
तो होगा कामयाबी का साथ
पढ़ते रहो बढ़ते रहो📚✒️🖋️✏️📖
({@~my words~@})-
नींद नही आती हमे कुछ इस कदर राते बीत रही है
लगता है अगर नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे
के नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे........
कि हमें जगाने के लिए सब रोएंगे.....🙏
({My words })-
'याद करने की कोशिश करता हु.....
अक्सर वो बीता हुआ युग तेरा मीठी सी बोली में भ्राता श्री कहकर बुलाना......
वो नटखट तेरी अटखेलिया तेरा बात बात पर रुठ कर गाल फूलाना हमाई किशोरी जु......
"भ्रातृ द्वितीया" पर खीर खिलाना और हमसे उपहार स्वरूप स्वमं की भेंट माँगना.......
भ्राता हमे आप चाहिए🙏
❤️Happy bhaidooj mere pyare bhai❤️-
संस्था ड्रीम्स सपोर्ट वेलफेयर की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं! जिस तरह राधा जी ने कृष्णा जी को अपने प्रेम के रंग से रंग लिया, उसी तरह यह होली आपके जीवन में प्रेम और उमंग एवं खुशियों के रंग भर दे।
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
*राधे राधे*
🎉🎉🎉-
किसी के बुरे वक्त का मजाक मत बनाओ
अन्यथा
ना जाने तुम्हारे मजाक के दिन कब आ जाए
और तुम्हरा मजाक बन जाए
परिस्थियाँ बोल कर नही आती
जिस दिन ऊपर वाले की लाठी चली
आवाज नही होगी
फैसला होगा
हर कार्य का निश्चित वक़्त होता है
भोला परेशान हो सकता है हार नही सकता
ना तो देर है ना अंधेर है सब कर्मों का फेर है......
तेरे कर्मो का हिसाब हो गया जिस दिन.......😡
उस दिन तेरी ना खेर है...............🧟
जो बोया है वो काटना तो पड़ेगा.........🦹
({@~my words~@})-
"संस्था ड्रीम सपोर्ट वेलफेयर" की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
({@~mywords~@})!
-
Nothing is difficult, it's just a matter of persistence.
({@~mywords~@})-