Sapna Ojha   (Sapna ojha)
444 Followers · 703 Following

read more
Joined 23 July 2020


read more
Joined 23 July 2020
25 APR AT 14:30

एक किरण उम्मीद की
अगर पुस्तक और कलम है हाथ
तो होगा कामयाबी का साथ
पढ़ते रहो बढ़ते रहो📚✒️🖋️✏️📖
({@~my words~@})

-


14 APR AT 23:55

नींद नही आती हमे कुछ इस कदर राते बीत रही है
लगता है अगर नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे
के नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे........
कि हमें जगाने के लिए सब रोएंगे.....🙏
({My words })

-


16 MAR AT 0:11

'याद करने की कोशिश करता हु.....
अक्सर वो बीता हुआ युग तेरा मीठी सी बोली में भ्राता श्री कहकर बुलाना......
वो नटखट तेरी अटखेलिया तेरा बात बात पर रुठ कर गाल फूलाना हमाई किशोरी जु......
"भ्रातृ द्वितीया" पर खीर खिलाना और हमसे उपहार स्वरूप स्वमं की भेंट माँगना.......
भ्राता हमे आप चाहिए🙏
❤️Happy bhaidooj mere pyare bhai❤️

-


14 MAR AT 11:33

संस्था ड्रीम्स सपोर्ट वेलफेयर की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं! जिस तरह राधा जी ने कृष्णा जी को अपने प्रेम के रंग से रंग लिया, उसी तरह यह होली आपके जीवन में प्रेम और उमंग एवं खुशियों के रंग भर दे।
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
*राधे राधे*
🎉🎉🎉

-


9 MAR AT 2:48

किसी के बुरे वक्त का मजाक मत बनाओ
अन्यथा
ना जाने तुम्हारे मजाक के दिन कब आ जाए
और तुम्हरा मजाक बन जाए
परिस्थियाँ बोल कर नही आती
जिस दिन ऊपर वाले की लाठी चली
आवाज नही होगी
फैसला होगा
हर कार्य का निश्चित वक़्त होता है
भोला परेशान हो सकता है हार नही सकता
ना तो देर है ना अंधेर है सब कर्मों का फेर है......
तेरे कर्मो का हिसाब हो गया जिस दिन.......😡
उस दिन तेरी ना खेर है...............🧟
जो बोया है वो काटना तो पड़ेगा.........🦹
({@~my words~@})

-


26 JAN AT 7:17

"संस्था ड्रीम सपोर्ट वेलफेयर" की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
({@~mywords~@})!

-


17 JAN AT 10:29

Nothing is difficult, it's just a matter of persistence.
({@~mywords~@})

-


14 JAN AT 10:29

मकर संक्रांति पर मिले कभी न हारने की हिम्मत💞, सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने का प्राप्त हो आशीर्वाद🤗
आपको और आपके पूरे परिवार को मकर संक्रांति 🪁की ढेर सारी शुभकामनाएं💐💐💐💐💐

-


1 JAN AT 13:32

संस्था ड्रीम्स सपोर्ट वेलफेयर की तरफ से आपको नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

-


31 DEC 2024 AT 12:57

"रख सको करीब अपने अगर तो एक निशानी हूँ मे ......गर छोड़ दिया तो कहानी हूँ मे.........
रोक ना पाए जिसको दुनियाँ सारी......वो आँख का पानी हूँ में.......
इस अंजानी दुनियाँ में एक अकेली ख्वाब हुँ में.......
सवालों से खफा एक छोटा सा जवाब हूँ में.......
जिसने ना समझा उसके लिए "कोई नही"
जो समझ गया
उसके लिए खुली किताब हूँ में.....
आंखों से देखोगे तो एक मामूली इंसान हूँ.........
में दिल से देखोगे तो धड़कन हूँ में...........
({@~my words~@})

-


Fetching Sapna Ojha Quotes