QUOTES ON #कर्मोंकाफल

#कर्मोंकाफल quotes

Trending | Latest
20 FEB 2020 AT 13:51

आप कर्म करिए,
फल तलाश मत करिए!

क्योंकि जरूरी नहीं,
अच्छे कर्मों का फल आपको अच्छा ही मिले!!

पर हाँ ये जरूरी है कि,
बुरे कर्मों का फल आपको बुरा ही मिलेगा!!!

अब आप पर निर्भर करता है कि,
आप किस तरह के कर्म करेंगे!!!

-


10 SEP 2022 AT 16:27

श्रीकृष्ण ने साफ कहा है कि🥀💐


कर्म तुम्हारा कल होगा...
और कर्म मे अगर सच्चाई है तो, कर्म कहाँ निष्फ़ल होगा!

हर एक संकट का हल होगा, वो आज नहीं तो कल होगा!

लोहा जितना तपता है, उतनी ही ताकत भरता है
सोने को जितनी आग लगे उतनी ही उसमे चमक दिखे!💜☺️

-


10 APR 2020 AT 13:55


**************************************

*💢✨सब कर्मों का फल है✨💢*

_💜एक स्त्री थी जिसे 20साल तक संतान नहीं हुई। कर्म संजोग से 20वर्ष के बाद वो गर्भवती हुई और उसे पुत्र संतान की प्राप्ति हुई किन्तु दुर्भाग्यवश 20दिन में वो संतान मृत्यु को प्राप्त हो गयी।_

👇👇👇

-


11 JUN 2024 AT 23:35

अच्छे कर्मों का फल, सदा साथ रहता है,
अच्छे कर्मो से ख़ुद में ,विश्वास रहता है .

ना रखो फल की इच्छा, कर्म करते जाओ,
हर ज़र्रे ज़र्रे में यहां, ख़ुदा का वास रहता है.

कर नेकी दुनियाँ में, दरिया में डालता जा ,
ख़ुदा के घर इन कर्मो का ,हिसाब रहता है.

मत करो बुरा किसी का, दुनियाँ में आकर ,
ख़ुदा सदा ही, नेक बन्दे के साथ रहता है.

भले ना जाओ, मन्दिर मस्जिद और गुरुद्वारे,
जहाँ होती है सच्चाई, ख़ुदा उसके पास रहता है.
-डॉ मंजू जुनेजा (11/62024)






-


30 SEP 2020 AT 15:30

"जैसे इंसान अपनी हर कमाई का लेखा-जोखा रखता हैं,
ठीक उसी प्रकार भगवान भी इंसान के हर अच्छे-बुरे कर्मो का लेखा-जोखा अपने पास बना कर रखता हैं"।

-


26 JUL 2020 AT 16:09

आपके अच्छे कर्मो का श्रेय कोई और ले जाए ,
आप अपने बुरे कर्मो का इल्ज़ाम किसी और पर डाल दे ,
....कोई फर्क नहीं पड़ता
पर याद रखना ,, कर्म आपके है फल भी आपको मिलेंगे ,...
...चाहे अच्छे हो या बुरे ।। 😊

-


11 APR AT 10:38

कर्म इतने नेक करो
कि यमराज भी कहे,
हुजूर आप भैंसें पे बैठ जाइए
मैं पैदल ही आता हूं...!!!
...✍️

-


29 DEC 2024 AT 10:23

आपके कर्मों का फल यहीं मिलने वाला है,
तो सोच समझ कर अपना आचार व्यवहार रखे।।

-



समय ने दिखाया यह रुप विकराल
लेकर आया विकट कोरोना काल
प्रकृति के साथ जो किया तूने छल
समझ ले मनु उसी का है यह फल

मानव के कर्मों का यह कैसा फल
घुट-घुट कर जी रहा एक-एक पल
पैर पसार रहा है निशदिन अविरल
इसके आगे सभी शक्तियाँ निष्फल

जब धरा पर मानव बन गया गिद्ध
समय बलवान कहावत हुई सिद्ध
मनु के मन,मस्तिष्क में भय व्याप्त
मानव अस्तित्व न हो जाए समाप्त।

-


2 DEC 2024 AT 13:19

उसके अच्छे कर्म की उसे हम मिले ,
मेरे बुरे कर्म जो मुझे तुम मिले।।

-