QUOTES ON #कमबख्त

#कमबख्त quotes

Trending | Latest
15 MAR 2018 AT 22:00

कमबख्त ये बारिश भी ना दिल की ज़मीन
पर बूंदों की जगह नमक छिड़कती हैं,
जिसे भुलाने की कोशिश में जुटे हैं हम
सदियोसे उसे दोबारा याद दिलाती हैं।

-


26 MAY 2020 AT 8:58

दे कर दर्द आंसुओ ने आज सब कुछ ही ज़िन्दगी ने छीन लिया,

निवाले की दौड़ में क़दम घर को बढ़े पर छालों ने रोक लिया!

-


7 MAR 2019 AT 5:52

ये उजाले गुनहगार हैं मेरे हसीन ख़्वाबों के,
कमबख्त आँख मलते ही तुम्हें दूर ले जाते हैं !

-


17 OCT 2018 AT 3:28

जिंदगी की गाड़ी रुक सी गयी है
न जाने कहाँ चला गया
कमबख्त ड्राइवर

-


19 FEB 2019 AT 17:29

चाहतों का क्या?
हर पल हर वक्त उमड़ आते हैं
नसीब कमबख्त, साथ कहां निभाते हैं......

-


10 DEC 2020 AT 10:42

सूरत तो याद नहीं पर
आया था पहनकर
कोई शख्स कपड़े डाकिए का।।
कमबख़्त इक यादों का
लिफाफा थमा गया।।

-


1 AUG 2021 AT 19:38

बसपन के प्यार के लिए पागल हो रहे हैं,
फिर कहते हैं कि ओलंपिक में पिछे क्यों हैं।

-



कोई नहीं पूछता यहाँ हाल-ए-दिल 💔
कमबख़्त जिससे😊 भी बात🤳 करना चाहों
वो घावों पर नमक-मिर्च 🌶जरूर लगा जाता है ।

-


13 JUN 2020 AT 14:43

ज़िन्दगी बहुत सस्ती है। कम्बख्त,
जीने के तरीके, बहुत महंगे हैं।

Zindagi bahut sasti hai..
Kambakht jeene ke tareekey,
bahut Mehenge hain.

-


22 APR 2022 AT 13:08

बात कोई और होती तो हम कह भी देते
कमबख्त मोहब्बत है, बताया भी नहीं जाता।
❤️❤️❤️— % &

-