अब उनके घर कश्मीर
के सुंदरता का गुणगान
कभी न किया जाएगा।
अब वो भाई, पिता , पति , बेटा
कभी वापस नहीं आएगा।।
अश्रुपूर्ण श्रध्दांजलि 💔😭-
Save soil🌏🏞
Medicos.
👇नीचे देखो नीचे🙈🙈🙈👇
"लोग चुराने लगे हैं मेरी शायरि... read more
अजीब विडम्बना देश में
इक तरफ एक्टर गुटखा खाने बोल रहे हैं
वही दूसरी और क्रिकेटर जुआ खेलने को।।
©️सुकान्त झा 🖊
-
तुम्हारा साथ रातरानी के फूल
के महक की तरह थी।
जो चंद पलों को सुगंधित
कर आबोहवा में विलीन हो गई।।
©️सुकान्त झा 🖊-
अगर मेरे लिखी कविताएँ
सृष्टि के इक भी व्यक्ति
के दुख को अनुवाद कर पाता है तो
मैं कवि कहलाने के
लायक हो सकता हूँ।।
©️सुकान्त झा 🖊-
हमदोनों किताब के बीच रखे
गुलाब की पंखुरियों की तरह थे
ना तुम कभी उल्टकर देखी
उसको और ना मैंने कभी ।
बस रखकर किताबों में
पृष्ठ संख्या भूल गए।।
©️सुकान्त झा
-
चुम्बक की तरह होते हैं रिश्तें
गर इक बार टूट जाए तो
फिर से जुड़ने की परिकल्पना
महज इक छलावा है।।
IG/the_sukantjha 🖊-
मैं जिस दिन नहीं सोया
मेरे हिस्से की नींद कहाँ गई?
मैं जिस दिन नहीं खाया
मेरे हिस्से की भूख कहाँ गई?
मैं जिस दिन तुमसे नहीं बात
कर पाया ।
मेरे हिस्से का समय कहाँ गया?
मैं जिस दिन नहीं लौट पाया
मेरे हिस्से का इंतजार कहाँ गया?
क्या तुम सूद समेत वापस कर पाओगे?
नींद , भूख , समय और इंतजार??
©️सुकान्त झा-