QUOTES ON #कथनी

#कथनी quotes

Trending | Latest
3 SEP 2017 AT 21:59

कथनी ज्यादा, करनी कम
मौनी नहीं, मोदी हैं हम

-


17 MAY 2017 AT 18:28

कथनी और करनी में अंतर
अजी देशभक्त तो पैदा हो लेकिन दूसरों के घर में
हमारे औलादे तो डाॅक्टर -इंजिनियर बनेगी
👉👇
Read caption

-


31 JAN 2019 AT 19:57

विरोधाभास
का आभास
होता है क्यों
हमेशा
आपकी
कथनी और
करनी में
अंतर क्यों
जो कहते हो
वो करते नहीं
और जो करते हो
कहने के विपरीत क्यो ...

-


26 FEB 2022 AT 3:46

# 27-02-2022 # गुड मार्निंग # काव्य कुसुम #
# कथनी - करनी # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
=====================÷==========
आप जैसा बोलते हो वैसा ही लिखना सीख लो।

आप जैसा लिखते हो वैसा ही दिखना सीख लो।

जैसी कथनी वैसी करनी ही जीवन पार लगाएगी-

आप जैसा कहते हो वैसा ही दिखना सीख लो।
===============================
# प्रमोद के प्रभाकर भारतीय, एम डी एच के पास, ताउसर रोड, नागौर ( राजस्थान )
================================— % &

-


19 OCT 2020 AT 17:30

जिंदगी में हमेशा उन लोगों से दूर रहें
जिनकी कथनी और करनी में अंतर होता है

-


17 FEB 2019 AT 8:44

जो जैसा करेगा वह,
वैसा ही भरेगा...
मगर दोष किसी ओर
के सर धरेगा..?

-


1 FEB 2019 AT 7:39

धोखा हो आँखों का,
हो कुछ भ्रम।।
कथनी से विपरीत नहीं,
नहीं कुछ भी कम।।
समझने में अतंर हो
हमारे ही,
हो सकता है नहीं भी हो
व्यक्तित्व मेंं विरोधाभास।
समझना आसान नहीं है
अवस्था किसी की भी।
नामुमकिन भी नहीं है।
बस देना पड़ता है
सोच को थोड़ा-सा विस्तार,
और लगाना पड़ता है दम।।

-


25 JUL 2018 AT 16:02

"कथनी करनी जिनकी एक ना हो
उनसे दिल हमारा खफा रहता है
वक़्त पर ये समझ आ जाये,
बस उसी में नफ़ा रहता है..."

-


25 JUL 2022 AT 18:26

मैं अपनी कथनी या करनी का जिम्मेदार हूँ
किसी और का नहीं।

-



अंतर जिस ने रक्खा हर-दम
अपनी कथनी-करनी में।
अब किस्मत को कोस रहा है
दूध डालकर छलनी में।।

-