कथनी ज्यादा, करनी कम
मौनी नहीं, मोदी हैं हम-
कथनी और करनी में अंतर
अजी देशभक्त तो पैदा हो लेकिन दूसरों के घर में
हमारे औलादे तो डाॅक्टर -इंजिनियर बनेगी
👉👇
Read caption-
विरोधाभास
का आभास
होता है क्यों
हमेशा
आपकी
कथनी और
करनी में
अंतर क्यों
जो कहते हो
वो करते नहीं
और जो करते हो
कहने के विपरीत क्यो ...-
# 27-02-2022 # गुड मार्निंग # काव्य कुसुम #
# कथनी - करनी # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
=====================÷==========
आप जैसा बोलते हो वैसा ही लिखना सीख लो।
आप जैसा लिखते हो वैसा ही दिखना सीख लो।
जैसी कथनी वैसी करनी ही जीवन पार लगाएगी-
आप जैसा कहते हो वैसा ही दिखना सीख लो।
===============================
# प्रमोद के प्रभाकर भारतीय, एम डी एच के पास, ताउसर रोड, नागौर ( राजस्थान )
================================— % &-
जिंदगी में हमेशा उन लोगों से दूर रहें
जिनकी कथनी और करनी में अंतर होता है-
धोखा हो आँखों का,
हो कुछ भ्रम।।
कथनी से विपरीत नहीं,
नहीं कुछ भी कम।।
समझने में अतंर हो
हमारे ही,
हो सकता है नहीं भी हो
व्यक्तित्व मेंं विरोधाभास।
समझना आसान नहीं है
अवस्था किसी की भी।
नामुमकिन भी नहीं है।
बस देना पड़ता है
सोच को थोड़ा-सा विस्तार,
और लगाना पड़ता है दम।।-
"कथनी करनी जिनकी एक ना हो
उनसे दिल हमारा खफा रहता है
वक़्त पर ये समझ आ जाये,
बस उसी में नफ़ा रहता है..."
-
अंतर जिस ने रक्खा हर-दम
अपनी कथनी-करनी में।
अब किस्मत को कोस रहा है
दूध डालकर छलनी में।।-