वो मुझे हराने की दौड़ में लगे रहे,
और मैं खुद को जीतने की।-
4 MAR 2020 AT 17:28
मंजिल कितनी दूर है सफर अभी कितना बाकी है ...
जिंदगी तू ही बता मुझको डगर अभी कितना बाकी है।-
23 MAY 2020 AT 17:58
ये प्यार भरी बातें और ये बार-बार की मुलाकातें,
कभी तो एहसास दिला दो हम दोस्त है या कुछ और...-
15 FEB 2018 AT 22:53
यूँ की,
बेहतरी सी है अब 'औरों ' में शामिल होकर,
'खास' होना तो,मेरी औकात से बाहेर निकला-
14 JAN 2019 AT 14:19
पल्ले पड़े प्यार के माने रिहा होके किसी की जरूरतों से,
था प्यार किया किसी और से 'और' समझा किसी और से ।।
-
24 SEP 2020 AT 18:06
अजनबी की तरह मिली थी वह मुझसे
मुझसे मिलकर फिर अजनबी हो गई
पहले भी वह किसी और की थी
अब किसी और की हो गई-