QUOTES ON #औपचारिकता

#औपचारिकता quotes

Trending | Latest
7 JUL 2020 AT 0:23

आज फिर जन्मदिन के बहाने
किसने हाल हमारा पूछा है,
हम यु ही खुश हो बैठे
वो तो औपचारिकता निभा रहा है..

-


21 DEC 2020 AT 1:40

टूट जाता है इंसान जब रिश्ते
सिर्फ माफी के सहारे चल रहे हो
रिश्तों में औपचारिकता की नहीं
अहमियत की जरूरत होती है

-


6 JAN 2020 AT 17:10

उनकी औपचारिकता
में आपका
अपने लिए
प्रेम तलाशना
उतना ही
फिज़ूल हैं
जितना की
किसी तितली का
कागज के फूलों में
सुगन्ध को तलाशना !!

-


17 MAY 2020 AT 9:20

औपचारिकता और प्रेम ...
(Caption में पढ़े👇)

-


3 FEB 2021 AT 17:19

तकल्लुफ़/تکلف
formality/औपचारिकता

-


13 DEC 2018 AT 12:07

"ज़िन्दगी में खुश रहना है तो किसी से कोई उम्मीद मत रखना यारों"

-


29 NOV 2021 AT 20:06

अब कहाँ प्यार और रिश्ता, निभाते हैं लोग ?
बस शिद्दत से औपचारिकता, निभाते हैं लोग !

-


13 DEC 2019 AT 22:32

तुम आज भी मेरी प्राथमिकता हो
और मैं महज़ औपचारिकता 😊

-


21 APR 2019 AT 10:30

प्यार करना ना तो औपचारिकता हैं मेरी...और ना ही हैं पेशा...
जिससे जिस रूप,जिस भाव में मिल जाता हैं हाँं बस निभा लेता हूँ वैसा...

-


29 JUL 2021 AT 20:06

जिन सम्बन्धों में "औपचारिकता " होती है
उनकी उम्र बहुत कम होती है ।

-