आज उगते सूरज में डूबता पाकिस्तान देखा
ऑपरेशन सिंदूर से डरता बेचारा सा पाकिस्तान देखा ।
अपने सिंदूर की रक्षा करता शेर सा हर जवान देखा
मैंने आज एक बार फिर मेरा भारत महान देखा।।
(Yö²)-
देश अलग नहीं थे तुम ने ही ऐसा
काम कर दिया इस देश को किया
बेगाना ..
अपना देश खुद के नाम कर दिया ..
लेकिन अपना देश तों अपना ही रहा ..
उसका देश बेचारा कर दिया ..
-
गलत सोचा था तुमने की भारत को मजबूर करेंगे
धर्म, मजहब के नाम पर एकदूसरे से दूर करेंगे
बहुत सह लिया, बार बार होते आतंकी हमलों को
भारतवासी आतंकवाद को अब कभी ना मंजूर करेंगे
जब भी उठेगी आंख भारत पे अब ना सहेंगे हम
कूट कूट के बदला लेकर ऑपरेशन सिंदूर करेंगे
धर्म पूछकर छीन लिया था माथे का सिंदूर तुमने
सजा देने में भारत के सपूत अब न कसूर करेंगे
सुधर जाओ वरना दाना पानी तो बंद किया अब
देश के वीर जवान घमंड तुम्हारा चकनाचूर करेंगे-
मोदी को बता देना ये फरमान तुम्हारा था
मोदी ने बताया तो उजड़िस्तान भी तुम्हारा था
धर्म पूछकर मारा तुमने कलमा न पढ़ने वालों को
इत्मिनान से पढ़ो अब कलमा सुपुर्द ए खाक करो जीभर
अभी तो झलक भर देखी आह भरी सिसकी लेकर
सिंदूर की कीमत देखी तुमने आधी रात की आगोशी में
नींव तुम्हारी हिलाई होगी भारत के वीर सिपाही ने
खैर मनाओ पल पल में अपनी
भारत की ज़रा सी अंगड़ाई पर
"जय हिन्द की सेना"-
पर निकल पड़े है अब...
हम लगा तिरंगा सीने से अपने,
न छोड़ेंगे अब वतन के दुश्मनों को,
राह-ए-फ़ना तक पहुंचाना है उन्हें।।।
(भारतीय सेना के हर सैनिक को हमारा slute है✌️
जय जवान जय किसान🇮🇳)-
मुस्लिम आतंकवादियों को 72 हुर्रो के पास भेज दिया गया आपरेशन सिन्दूर
सभी भारतवासि सतर्क रहिए सावधान रहिए देश के छुपे हुए गद्दारों से-
Operation सिंदूर....
को अपने अंजाम तक कुछ यूं पहुंचाया है.....
हिंदू-मुस्लिम, एकता को, फिर एक कर दर्शाया है,
देश की मिट्टी को लगा माथे पे, लगा तिरंगा सीने से अपने,
एक बेटी ने, हिंदुस्तानी होने पे शान दिखाया है,
एक दुल्हन को जो बेवा किया,
एक मां के कलेजा का जो, खून बहाया है,
बहन की राखी जो सुनी कर दी थी,
पिता का जो साया बच्चों से हटाया है,
उन्हीं बेटियों की खातिर फिर,
Operation सिंदूर का बदला ले,
इन जाबांज बेटियों ने आज सारा हाल सुनाया है....
धर्म पूछकर मारा था जिन्होंने,
आज अपने धर्म का शौर्य उन्हें, सामने से कराया है.....
एक बेटी- बहन... इक मां का बदला चुकाया है,
कैसे पहुंच के आतंकी मुल्क में,
दुश्मन को दुश्मन के ही, घर मार गिराया है,
हर लाल के खून का इंतिकाम ले,
हर आतंकी को खून में नहलाया है.....
Operation सिंदूर,
को अपने अंजाम तक कुछ यूं पहुंचाया है....जय हिंद..-