शिल्पी सक्सेना   (©मधुशिल्पी)
3.9k Followers · 255 Following

"जो भी हूं, जैसी भी हूं, खुद के लिए बेमिसाल हूं!"

#मधुशिल्पी
#नज़रियामेरेदिलका
Joined 3 May 2019


"जो भी हूं, जैसी भी हूं, खुद के लिए बेमिसाल हूं!"

#मधुशिल्पी
#नज़रियामेरेदिलका
Joined 3 May 2019

इसी लिए तो तुझे
दुनिया से छुपाती हूं
कांटा ना चुभे राहों में
तभी तो पलकें बिछाती हूं
बुरी संगति ना घेरे तुझको
तभी तो दिन रैन तुझसे बतियाती हूं
मां हूं तेरी मेरी लाडली
मां होने का फ़र्ज़ निभाती हूं

-



तन्हा गुजर बसर करना है
जीवन ऐसे ही जीना है
रहा ना एतबार अब किसी पर
दिल पर यही असर करना है

-



रहता नहीं खुद पर इख्तियार
आइना देख देख इतराऊं
पूछूं उससे इस रुप पर
क्या होगा वो बेकरार
अपने दिल का हाल सुनाऊं
पूछूं आइने से क्या ऐसा ही होगा
उनका भी हाल
धड़कनों पर रहे ना काबू
एकांत में रहकर
खुद से करुं ये बात

-



से जिसने घर का खर्च चलाया
सही मायनों में उसने ही
सुख संतोष का फल है खाया

-



मोहब्बत




इबादत

-



दरिया सी मीठी
तृप्त करे मेरी हर अभिलाषा

-



इसी कशमकश में जी रही हूं
भरोसे की कसौटी पर
धोखे ही खा रही हूं

-



की खातिर हद से भी जो गुज़र जाएं
ऐसे माता पिता को तुम दो प्यार आदर सम्मान

-



तेरी महफ़िल में रुसवाइयों के साथ
हम तन्हाई में खुश हैं तेरी
बेवफाइयो के साथ

-



धोखेबाज़ दुनिया में
लगता नही दिल मेरा

-


Fetching शिल्पी सक्सेना Quotes